बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कुछ ही घंटों का समय बचा है. दरअसल, ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2020 निर्धारित है. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक हैं तो जल्दी अप्लाई करें.
पदों की संख्या
Bank of India Recruitment 2020 के तहत ऑफिसर के 14 और क्लर्क के भी 14 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
शैक्षिक योग्यता
BOI में ऑफिसर के पद पर आवेदन कर रहे युवाओं के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य है. इसके अलावा A, B और C कैटेगरी में स्पोर्टिंग इवेंट/चैम्पियनशिप भी होना जरूरी है. वहीं, क्लर्क के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट और D कैटेगरी में स्पोर्टिंग इवेंट/चैम्पियनशिप भी होना जरूरी है.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए SC/ST/PWD वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन फीस देनी होगी.
कितना मिलेगा वेतन?
> ऑफिसर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 23700 से 42020 रुपये तक प्रति माह वेतन मिलेगा.
> क्लर्क के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 11765 से 31540 रुपये तक प्रति माह वेतन मिलेगा.
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 16 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें-
बैंक, मेडिकल, रेलवे समेत इन विभागों में वैकेंसी, बिना एग्जाम के मिलेगी नौकरी
इंडियन आर्मी में भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन, ऐसा मिलेगी नौकरी
aajtak.in