NEET UG Result 2024: नीट स्कोर पर कैसे म‍िलता है AIIMS में दाखिला? जानें पूरा एडमिशन प्रोसेस

नीट यूजी 2024 की परीक्षा में 67 स्टूडेंट्स के 720 में 720 अंक आए हैं. टॉप रैंक वाले कैंडिडेट्स देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने का सपना देख रहे हैं, इसमें सबकी पहली पसंद दिल्ली का एम्स है. आइए जानते हैं नीट रिजल्ट आने के बाद एम्स में एडमिशन कैसे मिलेगा.

Advertisement
AIIMS Admission Process AIIMS Admission Process

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

AIIMS Admission Process 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) देश का नंबर वन मेडिकल कॉलेज है. मेडिकल का हर स्टूडेंट इस संस्थान में एडमिशन लेने का ख्वाब देखता है, लेकिन इसके लिए दिन रात एक करके कड़ी मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि यहां तक पहुंचने के लिए आपके पास नीट का स्कोरकार्ड होना चाहिए वो भी टॉप रैंक के साथ. नीट परीक्षा में हाई स्कोर करने वाले कैंडिडेट्स को ही इस कॉलेज में दाखिला मिलता है. कॉलेज सीट के हिसाब ने कटऑफ निकालता है, अगर आपका स्कोर कटऑफ के अंदर है तो आप एम्स में एडमिशन ले सकते हैं. आइए जानते हैं इसका प्रोसेस क्या है.

Advertisement

काउंसलिंग प्रक्रिया में लेना होगा भाग

नीट यूजी 2024 के परिणाम सामने आ चुके हैं, इस साल करीबन 67 ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके 720 में से 720 अंक आए हैं. पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस साल हाई स्कोर पाने वाले दावेदार ज्यादा हैं. कटऑफ के अनुसार, अगर कॉलेज के पास इतनी सीट हुईं तो यह सभी कैंडिडेट्स एम्स में एडमिशन पा सकते हैं. हालांकि, अंत में यह कैंडिडेट की च्वॉइस पर भी निर्भर करता है. नीट रिजल्ट जारी कर दिया गया है, अब एनटीए कैंडिडेट्स की काउंसलिंग का आयोजन करेगा, जिसमें स्टूडेंट को कॉलेज चुनना होगा.

सीट मिलने पर जमा करें फीस और डॉक्यूमेंट्स

काउंसलिंग प्रोसेस में एम्स की कटऑफ और उनके नीट स्कोर के आधार पर एडमिशन होता है. इस प्रोसेस में जिस कैंडिडेट्स को एम्स की सीट अलॉट हो जाती है. उसे तुरंत फीस और डॉक्यूमेंट्स जमा करने होते हैं. काउंसलिंग के दौरान एनटीए एडमिट कार्ड, नीट का स्कोरकार्ड, पहचान प्रमाण और पांच पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना जरूरी है. इसके बाद एडमिशन प्रोसेस पूरा करने के लिए कैंडिडेट को एम्स में रिपोर्ट करना होगा. 

Advertisement

कॉलेज में कराना होगा मेडिकल

डॉक्यूमेंट्स और फीस जमा करने के बाद कैंडिडेट का मेडिकल फिटनेस टेस्ट होता है. मेडिकल फिटनेस की घोषणा पर, उम्मीदवार को भारतीय नागरिक के लिए अपेक्षित शुल्क जमा करना होगा. शुल्क जमा करने के तुरंत बाद छात्रावास आवास का आवंटित किया जाएगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक साइट देख सकेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement