CUET 2022: सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, देखें फीस और कब-कब होंगे एग्जाम

CUET 2022 Registration and Exam Dates: सीयूईयी यूजी 2022 परीक्षा के लिए अब तक 9 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे आज रात 11:50 तक कर सकते हैं. एंट्रेंस एग्जाम 15 जुलाई से शुरू होंगे.

Advertisement
CUET 2022 Registration Last Date and Exam Dates CUET 2022 Registration Last Date and Exam Dates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST
  • 15 जुलाई से शुरू होंगे CUET UG एग्जाम
  • 9 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने किया आवेदन

CUET 2022 Registration Last Date: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज, 24 जून 2022 को बंद हो जाएंगे. जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी 2022 रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे आज रात 11:50 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म (CUET UG 2022 Registration Form) भर सकते हैं. इसके बाद, किसी भी उम्मीदवार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.

Advertisement

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हाल ही में इस साल आयोजित होने वाली सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा तारीखों का ऐलान किया था. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, देश भर के 554 शहरों और भारत के बाहर 13 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर 15, 16, 19, 20 जुलाई 2022 और 4, 5, 6, 7, 8 और 10 अगस्त 2022 को CUET UG 2022 एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा. एग्जाम, कंप्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) में होगा.

9 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने किया रजिस्ट्रेशन
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, 'अब तक 9,50,804 उम्मीदवारों ने 86 विश्वविद्यालयों में दाखिला पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से 43 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 13 राज्य विश्वविद्यालय, 12 डीम्ड विश्वविद्यालय और 18 निजी विश्वविद्यालय हैं.' उम्मीदवार पेश किए जा रहे 13 माध्यमों में से किसी में भी परीक्षा दे सकते हैं, 33 भाषाओं और 27 यूनिक विषयों में से किसी भी कॉम्बिनेशन का चयन कर सकते हैं. एक उम्मीदवार ने औसतन 5 से अधिक विश्वविद्यालयों में आवेदन किया है, और विभिन्न उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विषयों के 54,000 से अधिक यूनिक कॉम्बिनेशन हैं.

Advertisement

How to Fill CUET UG 2022 Online Form: इन चार स्टेप्स में भरें फॉर्म
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: रजिस्टर बटन पर क्लिक करें और फॉर्म भरें.
स्टेप 3: संबंधित दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: फॉर्म डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

एप्लीकेशन फीस
जनरल या अनारक्षित श्रेणी के लिए सीयूईटी एप्लीकेशन फीस 650 रुपये है जबकि सामान्य-ईडब्ल्यूएस या ओबीसीएनसीएल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी या ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को 550 रुपये फीस जमा करनी होगी. वहीं भारत से बाहर परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए 3000 रुपये एप्लीकेशन फीस है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement