बोल दिल्ली बोल में आज बोलेगी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में रहने वाली जनता. लोगों की राय जानें, उससे पहले नज़र डालते हैं इस क्षेत्र के राजनैतिक इतिहास पर. देखें लोकसभा चुनाव पर हमारी खास पेशकश, बोल दिल्ली बोल, जिसमें जनता बोलती है अपने मन की बात. हमारे इस मेगा शो में आपको रुबरू करवाएंगे दिल्ली की सातों लोकसभा क्षेत्रों के उन मुद्दों से जो आम मतदाताओं की रोज़मर्रा की ज़िन्दगी पर असर डालते हैं और कैसे ये मुद्दे 2019 के आम चुनावों में मतदाताओं का रुझान तय करने वाले हैं. देखें बोल दिल्ली बोल.
In this episode of Bol Delhi bol we will tell you about the mood of voters of North East Delhi. Polling for the 2019 Lok Sabha Elections in Delhi will be held on 12 May in the sixth phase. Watch Delhi Aajtak ground report from North East Delhi.