दिल्लीः केस वापस नहीं लेने पर घर में घुसकर मारी गोली, हालत गंभीर

राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. उन्हें कानून का कोई डर नहीं है. जिसकी ताजा मिसाल उस वक्त देखने को मिली, जब एक 62 वर्षीय महिला को उसके घर में घुसकर गोली मार दी गई. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी पहले भी महिला को गोली मारने की धमकी दे चुका था.

Advertisement
पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. उन्हें कानून का कोई डर नहीं है. जिसकी ताजा मिसाल उस वक्त देखने को मिली, जब एक 62 वर्षीय महिला को उसके घर में घुसकर गोली मार दी गई. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी पहले भी महिला को गोली मारने की धमकी दे चुका था.

मामला नार्थ ईस्ट दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का है. जहां बुधवार की देर शाम ए ब्लॉक में 62 वर्षीय महिला शशि शर्मा के घर में एक शख्स आया और उसने शशि के सामने आते ही उन पर दो गोलियां दाग दी. एक गोली शशि के कंधे में लगी है जबकि दूसरी गोली शशि को छू नहीं पाई.

Advertisement

आरोपी महिला को गोली मारकर मौके से फरार हो गया. जिसकी पहचान 36 वर्षीय विष्णु के रूप में हुई है. पीड़िता के परिवार का आरोप है कि विष्णु बिजली चोरी और बिजली के तार सप्लाई करने का काम करता था. इस बात की शिकायत शशि शर्मा ने पुलिस को कर दी थी. तभी से विष्णु महिला को गोली मारने की धमकी दे रहा था.

शशि शर्मा ने इस बात की शिकायत कई बार महेंद्रा पार्क थाने में दर्ज कराई थी. विष्णु इन्हीं शिकायतों को वापस लेने के लिए शशि को धमकी दे रहा था. जिसके चलते उसने महिला को घर में घुसकर गोली मार दी .

आरोप है कि अगर परिवार की शिकायत पर पुलिस पहले ही संजीदा हो जाती तो शायद यह घटना नहीं होती. अब महेंद्रा पार्क थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अभी तक आरोपी का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement