ट्रेन के आगे कूद कर महिला ने मासूम संग की खुदकुशी

राजस्थान के बूंदी जिले के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने दो साल के बच्चे के साथ मुंबई-दिल्ली रेलरूट पर ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
राजस्थान के बूंदी जिले की घटना राजस्थान के बूंदी जिले की घटना

मुकेश कुमार / BHASHA

  • जयपुर,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

राजस्थान के बूंदी जिले के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने दो साल के बच्चे के साथ मुंबई-दिल्ली रेलरूट पर ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

थानाधिकारी दलफूल मीणा ने बताया कि मालकपुरा निवासी निर्मला बैरवा (25) ने अपने दो साल के बच्चे अमन के साथ मुंबई-दिल्ली रेलमार्ग पर सुपरफास्ट ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. मृतकों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिये गए हैं.

उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पति के साथ झगड़ा और पारिवारिक कलह के चलते उसने यह कदम उठाया है. चार साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. मामले की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement