बिहार: ASI ने खुद को गोली मार की खुदकुशी

बिहार के भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) ओमप्रकाश पासवान ने अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली

मुकेश कुमार / IANS

  • आरा,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

बिहार के भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) ओमप्रकाश पासवान ने अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, ओमप्रकाश पासवान सुबह थाने के एक कमरे में गए और अपने सिर में गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मी कमरे के अंदर पहुंचे तो वहां एएसआई खून से लथपथ गिरे हुए थे. तत्काल उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

पुलिस अधीक्षक
छत्रनिल सिंह ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. इस मामले की जांच की जा रही है. मृतक ओमप्रकाश पासवान मुंगेर के नारायण कॉलनी के रहने वाले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement