शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, फिर फोटो और वीडियो किया वायरल

यूपी के गोंडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां युवक ने पहले तो एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और फिर चोरी-छिपे उसके अश्लील फोटो खींचे और वीडियो भी बना लिया. पुलिस में शिकायत करने पर उसने फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement
दहेज में मांगे 10 लाख रुपये और कार दहेज में मांगे 10 लाख रुपये और कार

राहुल सिंह

  • गोंडा,
  • 22 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

यूपी के गोंडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां युवक ने पहले तो एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और फिर चोरी-छिपे उसके अश्लील फोटो खींचे और वीडियो भी बना लिया. पुलिस में शिकायत करने पर उसने फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Advertisement

मामला करनैलगंज पुलिस सर्किल के कटरा बाजार कस्बे का है. इलाके की रहने वाली 17 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी मोनिश खान ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. इसी दौरान उसने चोरी-छिपे उसके अश्लील फोटो खींचे और वीडियो भी बना लिया.

जब पीड़िता के पिता को इसका पता चला तो उन्होंने मोनिश के परिवार के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. मोनिश के परिवार ने उनसे दहेज में 10 लाख रुपये और एक कार की मांग कर डाली. पिता ने जब आरोपी की पुलिस में शिकायत की तो उसने पीड़िता की अश्लील तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पुलिस ने आरोपी मोनिश खान और उसके पिता समेत 5 लोगों के खिलाफ छेड़खानी , गाली-गलौज, धमकी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. पीड़िता के पिता का कहना है कि इस घटना के बाद उनकी बेटी अवसाद में है. इसी वजह से वह अपनी इंटर की परीक्षाएं भी नहीं दे पाई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement