तमिलनाडु में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान नाबालिग समेत 4 की मौत

सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जान गंवाने वाले लोगों की पहचान 17 वर्षीय राजा, 20 वर्षीय बाला, 20 वर्षीय दिनेश और 28 वर्षीय पांडी के रूप में हुई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

शालिनी मारिया लोबो

  • तूतूकुड़ी ,
  • 02 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

  • सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जान गंवाने वालों की उम्र 17 से 28 साल
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच, पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

तमिलनाडु के तूतूकुड़ी जिले के चेक्करकुड़ी गांव में सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान एक नाबालिग समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सभी मृतकों की उम्र 17 से 28 साल के बीच है. मृतकों की पहचान 17 वर्षीय राजा, 20 वर्षीय बाला, 20 वर्षीय दिनेश और 28 वर्षीय पांडी के रूप में हुई है.

Advertisement

सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए पहले दो लोग उतरे और काफी देर तक बाहर नहीं निकले. इसके बाद इन लोगों का पता लगाने के लिए और दो लोग सेप्टिक टैंक में उतर गए. इन सभी की मौत जहरीली गैस की चपेट में आने की वजह से हुई है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ये लोग सेप्टिक टैंक में उतरने से पहले सुरक्षा उपकरण पहने हुए थे या नहीं.

इस घटना के बाद पुलिस और फायर रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. यह पहली बार नहीं है, जब सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान लोगों की जान गई है.

इसे भी पढ़ेंः तमिलनाडु में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान गई एक और जान, 3 दिन में 2 मौतें

Advertisement

इससे पहले पिछले साल भी तमिलनाडु के कोयंबटूर में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई थी. ये लोग सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान किसी तरह के कोई सुरक्षा उपकरण नहीं पहने हुए थे. पिछले साल तमिलनाडु के चेन्नई में भी सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान मौत की घटना सामने आई थी.

इसे भी पढ़ेंः फ्री में सेप्टिक टैंक की सफाई कराएगी दिल्ली सरकार, CM केजरीवाल का ऐलान

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement