तालाब में मिले मां और दो बेटियों के शव, पुलिस जांच में जुटी

राजस्थान के जालौर जिले में एक महिला और उसकी दो मासूम बेटियों की लाश एक तालाब में पाए जाने से सनसनी फैल गई. प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है. महिला और बच्चियों की शिनाख्त कर ली गई है.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / शरत कुमार

  • जालौर,
  • 15 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

राजस्थान के जालौर जिले में एक महिला और उसकी दो मासूम बेटियों की लाश एक तालाब में पाए जाने से सनसनी फैल गई. प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है. महिला और बच्चियों की शिनाख्त कर ली गई है.

घटना जालौर के भीनमाल थाना क्षेत्र की है. जहां मंगलवार की सुबह एक तालाब में किसी ने एक महिला और दो मासूम बच्चियों की लाश पड़े हुए देखी. देखते ही देखते ये ख़बर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. किसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव बाहर निकलवाए.

Advertisement

पुलिस उपाधीक्षक धीमाराम ने बताया कि मृतक महिला और उसकी दो मासूम बेटियों की पहचान जोगऊ निवासी 21 वर्षीय पंखू देवी भील और उसके साथ उसकी ढाई वर्षीय बेटी जोशना और पांच माह की छोटी बेटी नीमा के रूप में की गई है. पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.

डीएसपी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों का खुलासा जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. डीएसपी धीमाराम ने कहा कि इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 और 176 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं. पुलिस अब हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement