'कैसा बच्चा पैदा किया है...', प्रताड़ना से तंग आकर पुलिसकर्मी की पत्नी ने बेटे के साथ दे दी जान

गुजरात के हिंमतनगर में डॉग स्क्वॉड में कार्यरत पुलिसकर्मी की पत्नी ने परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर लिया. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी पति और सास व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो.(AI-जनरेटेड इमेज) प्रतीकात्मक फोटो.(AI-जनरेटेड इमेज)

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 08 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

गुजरात के हिंमतनगर में डॉग स्क्वॉड में कार्यरत पुलिस की पत्नी ने अपने 7 साल के बेटे के साथ सुसाइड कर लिया. पुलिसकर्मी की पत्नी ने पति, सास, ससुर पर पिछले 5 साल से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस की पत्नी ने 7 साल के बेटे के साथ अपने अपार्टमेंट के तीसरे फ्लोर से कूदकर सुसाइड कर लिया. मृतक महिला के पिता की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पुलिसकर्मी पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

इसलिए किया जा रहा था प्रताड़ित

मृतक महिला के पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि बेटी विराज की शादी मई 2014 में मितेश वाणिया के साथ हुई थी. शादी के बाद रिधम का जन्म हुआ, जिसकी उम्र सात साल थी. शादी के कुछ साल तक सब सही रहने के बाद साल 2019 से विराज की सास सविता छोटी-छोटी बातों पर झगड़ना शुरू कर दिया था. जिसमें विराज के ससुर धनजीभाई भी अपनी पत्नी सविता को सपोर्ट करते थे. इसकी शिकायत विराज ने पति मितेश से की थी, लेकिन मितेश भी विराज के साथ आए दिन मारपीट किया करता था. इसको लेकर मितेश को कई बार समझाया भी गया था. लेकिन कोई बदलाव नहीं आया.

यह भी पढ़ें: मां ने PUBG गेम खेलने से रोका तो नाबालिग बेटे ने कर लिया सुसाइड... झांसी में पेड़ से लटका मिला शव

Advertisement

वहीं, रविवार को विराज तंग आकर अपने बेटे रिधम के साथ सुसाइड कर लिया. विराज के पिता का कहना है कि रिधम जैसे-जैसे बड़ा हुआ उसे बोलने में थोड़ी समस्या हो रही थी. इसको लेकर मितेश पत्नी को ताने मारता था कि तूने ऐसी समस्या वाले बेटे को क्यों जन्म दिया. इसके साथ ही विराज पर परिवार वालों का शोषण बढ़ता गया. इससे तंग आकर साल 2022 में दिवाली पर विराज अपने पति मितेश के साथ अपने पिता के घर चली गई थी, तब भी मितेश ने विराज से झगड़ा किया और बेटे रिधम को लातों से मारा था. 

समझाने के बाद भी पति और ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़ित

इस पूरे मामले को लेकर समाज के लोगों ने मितेश को शांति से साथ में रहकर परिवार संभालने के लिए समझाया था. वहीं, इसके बाद साल 2022 में मितेश ने अहमदाबाद के नरोड़ा में सारथी एपार्टमेंट में घर ले लिया. यहां मितेश अपने माता-पिता और पत्नी विराज व बेटे रिधम के साथ रहने लगा था. मृतक विराज के भाई विकेश ने कहा कि इसी साल 19 अगस्त को रक्षाबंधन था, मैंने विराज को राखी बांधने के लिए आने को कहा था लेकिन विराज के सास और ससुर ने उसे राखी बांधने के लिए जाने से मना किया था. हालांकि इसके बावजूद भी विराज राखी बांधने आई थी. जिसकी जानकारी मितेश और उसके पिता व मां को लगी तो उन लोगों ने विराज के साथ मारपीट भी किया था.

Advertisement

पिछले 5 साल से विराज अपने पति मितेश, सास - ससुर द्वारा दिए जा रहे मानसिक और शारीरिक अत्याचार से थक चुकी थी. इसको लेकर उसने भाई को कॉल भी किया था और कहा था कि अब उससे प्रताड़ना सहन नहीं हो रही है, अब वो जीना नहीं चाहती है. इसके बाद 7 दिसंबर के दिन कर्तव्य और विकेश अपनी बहन विराज के घर मिलने भी गए थे. लेकिन 8 दिसंबर को उसने अपार्टमेंट के तीसरे फ्लोर से बेटे के साथ कूदकर सुसाइड कर लिया. मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक महिला विराज के पिता की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement