हरियाणा में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां अपनी झूठी शान बरकरार रखने के लिए एक युवती के परिजनों ने उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद आनन-फानन में युवती का दाह संस्कार भी कर दिया गया. मृतका के एक युवक के साथ प्रेम संबंध थे. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
मामला पानीपत के जोशी गांव का है. 18 वर्षीय युवती के गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम संबंध थे. उसके परिजन इन दोनों के रिश्ते से बेहद नाराज थे. कई बार इस मामले को लेकर परिवार में विवाद भी हुआ था. कुछ दिनों पहले अपने परिजनों से नाराज होकर युवती अपने प्रेमी के साथ गांव छोड़कर चली गई थी.
इस घटना से तीन दिन पहले ही युवती अपने गांव वापस लौटी थी. युवती को देखकर उसके परिजन और ज्यादा भड़क गए. गुस्साए परिजनों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. आनन-फानन में उसके शव को शमसान ले जाकर दाह संस्कार कर दिया गया. गांव के एक अज्ञात व्यक्ति से इस बात की सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जब तक युवती का अंतिम संस्कार किया जा चुका था. जिसके बाद पुलिस ने एफएसएल टीम को सूचना दी. गांव के शमशान घाट पहुंची एफएसएल टीम ने चिता की राख और अस्थियों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर इस मामले की जांच में जुट गई है.
परवेज़ सागर