राजस्थान के नागौर जिले में एक पाइप से एक महिला को बेरहमी से पीटने का ममला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कुछ लोग महिला को पाइप से मारते और उसे अल्लाह, जय श्री राम और जय हनुमान बोलने के लिए मजबूर करते दिख रहे हैं.
ये है पूरा मामला
ये घटना नागौर के कला नादा गांव में एक हाईवे की है, जहां दो लोग मिलकर एक महिला को पाइप से पीट रहे हैं और महिला दर्द से चिल्ला रही है. वो लोग उसे पीट कर
अल्लाह, जय श्री राम और जय हनुमान बोलने के लिए मजबूर कर रहे थे. वो लोग उसके पैरो और पीठ पर मार रहे थे.
बता दें कि किसी व्यक्ति ने मोबाइल में इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना की काफी आलोचना हुई.
पुलिस ने किया आरोपियों को किया गिरफ्तार
नागौर के डीएसपी ओम प्रकाश गौतम ने बताया कि यह 13 जून की घटना है. पुलिस स्टेशन प्रभारी पुरानामल मीणा ने कहा कि दोनों व्यक्ति प्रकाश और श्रवण मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वीडियो वायरल करने वाले शक्स की पहचान में जुटी पुलिस
साथ ही उन्होंने कहा कि हम उस व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है, जिसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा कि महिला मानसिक रूप से कमजोर है, इसी वजह से वह सही तरह से प्रतिक्रिया नहीं दे पा रही है.
केशवानंद धर दुबे