कोयम्बटूर में गणेश चतुर्थी के लिए जुटाए गए चंदे के रुपयों के हिसाब-किताब को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक की हत्या कर दी गई. मामले में हत्या का आरोपी बीजेपी युवा मोर्चा का जिला प्रमुख है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी कंदासामी और उसके साथी गणेश चतुर्थी के लिए जुटाए गए चंदे में से बचे पैसों से मंगलवार को एक फार्महाउस में पार्टी कर रहे थे.
बताया जाता है कि इस दौरान सभी शराब के नशे में धुत थे. तभी एक और पार्टी कार्यकर्ता नागराज ने चंदे के पैसों का हिसाब-किताब को लेकर सवाल करने शुरू कर दिए.
रुपयों को लेकर शुरू हुआ ये विवाद इतना बढ़ गया कि कंदासामी ने अचानक बीयर की बोतल झपट ली और उसे फोड़कर नागराज के पेट में घुसेड़ दी.
इस घटना से वहां मौजूद सभी दोस्तों के होश उड़ गए. उन्हें इस तरह की हरकत की कोई उम्मीद नहीं थी. नागराज की हालत काफी खराब थी. सभी दोस्त उसे तुरंत हॉस्पटिल लेकर गए. लेकिन नागराज ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया.
घटना के बाद से ही आरोपी कंदासामी फरार है. उसकी तलाश जारी है. मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 294(b), 307, 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
राहुल झारिया