गीत की धुन पर शरीर में नहीं आई देवी तो गायक को मार डाला

राजस्थान के जैसलमेर में अंधविश्वास ने एक लोक गायक की जान ले ली. गायक को एक मंदिर में गाने के लिए बुलाया गया था. वहां उसके गीत पर भोपे के अंदर कथित तौर पर देवी ने प्रवेश नहीं किया. नाराज भोपे ने गुस्से में आकर गायक की हत्या कर दी. जब इस मामले में विवाद बढ़ा तो मृतक गायक के समाज के लोगों ने डर की वजह से गांव छोड़ दिया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
पुलिस ने मुख्य आरोपी रमेश को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने मुख्य आरोपी रमेश को गिरफ्तार कर लिया है

परवेज़ सागर / शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 12 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

राजस्थान के जैसलमेर में अंधविश्वास ने एक लोक गायक की जान ले ली. गायक को एक मंदिर में गाने के लिए बुलाया गया था. वहां उसके गीत पर भोपे के अंदर कथित तौर पर देवी ने प्रवेश नहीं किया. नाराज भोपे ने गुस्से में आकर गायक की हत्या कर दी. जब इस मामले में विवाद बढ़ा तो मृतक गायक के समाज के लोगों ने डर की वजह से गांव छोड़ दिया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

मामला जैसलमेर के फलसूंड थाना इलाके के दांतल गांव का है. जहां रहने वाला अहमद खान एक लोक गायक था. वह आईनाथ मंदिर में देवी के लोक भजन गाता था. बीते 27 सितंबर को मंदिर के भोपा रमेश सुथार ने अहमद से ऐसा राग गाने के लिए कहा, जिससे उसके शरीर में देवी प्रवेश कर जाए. लेकिन भजन गाने के बावजूद भी भोपा के शरीर में देवी नहीं आई.

इस बात पर नाराज होकर भोपा ने गायक को जमकर फटकार लगाई. जिसके बाद रात में नशे में धुत्त भोपा अपने कुछ साथियों के साथ अहमद के घर गया. वे लोग अहमद को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गए. मंदिर में ले जाकर अहमद खान की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद अहमद खान के समाज के लोगों ने नाराजगी जताई.

Advertisement

वहीं, भोपा रमेश ने पुलिस केस करने पर ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद अहमद के समाज के लोगों ने उसको दफना दिया. इसके बाद पीड़ित परिवार ने भोपा रमेश, श्यामराम और ताराराम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवा दिया. मामला दर्ज होने पर भोपा और अन्य ग्रामीण नाराज हो गए.

उन्होंने मृतक समाज के लोगों को गांव से निकल जाने के लिए कहा. घटना के बाद लंगा मांगणियारों समाज के करीब 25 परिवार गांव छोड़कर जैसलमेर चले गए. प्रशासन ने उनकी व्यवस्था रैन बसेरा में करवा दी. प्रशासनिक अधिकारियों ने इन लोगों से वापस लौटने को कहा. लेकिन समाज के लोग गांव लौटने के तैयार नहीं हैं. उनके गांव के कुछ लोग भी उन्हें मानाने पहुंचे लेकिन उन लोगों ने वापसी के लिए साफ इंकार कर दिया.

दूसरी तरफ, लंगा मांगणियारों समाज के लोगों का कहना है कि गांव में सरेआम उनके रिश्तेदार की हत्या कर दी जाती है. लेकिन गांव का दूसरे समाज का कोई भी व्यक्ति उनकी मदद के लिए नहीं आया. यहां तक कि जब पुलिस ने अहमद के शव को कब्र से बाहर निकलवाया था. उस दिन भी गांव के किसी शख्स ने उन्हें वहां पानी तक छूने नहीं दिया.

पुलिस के मुताबिक, मृतक अहमद के शव का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है. उसकी रिपोर्ट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी भोपा रमेश को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, 2 आरोपी अभी फरार हैं. जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement