इंडिगो एयरलाइंस के कनाडाई पायलट को लूटने वाला कैब चालक गिरफ्तार

दिल्ली के डोमेस्टिक एयरपोर्ट से कनाडा निवासी इंडिगो एयरलाइंस के पायलट से कैब में लूट के आरोपी चालक और उसके सहयोगी को दिल्ली पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है. लूट की यह वारदात 12 जुलाई की रात की है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

दिल्ली के डोमेस्टिक एयरपोर्ट से कनाडा निवासी इंडिगो एयरलाइंस के पायलट से कैब में लूट के आरोपी चालक और उसके सहयोगी को दिल्ली पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है. लूट की यह वारदात 12 जुलाई की रात की है.

जानकारी के अनुसार वारदात की रात को इंडिगो का पायलट कोलकाता से फ्लाइट लेकर दिल्ली पहुंचा. चालक को एयरलाइंस कि कैब से जाना था लेकिन वह एयरपोर्ट से गलत साइड के गेट से एग्जिट कर गया और सही लोकेशन पर नहीं पहुंच पा रहा था. परेशान पायलट को कैब चालक मेहराज ने उसे महज सौ रुपये में उसकी लोकेशन पर ड्रॉप करने का झांसा देकर अपनी कैब में बिठा लिया. कैब में पहले से ही दो लोग और सवार थे.

Advertisement

पायलट के कार में बैठते ही उसके सहयोगियों ने बल प्रयोग करके उससे एटीएम कार्ड ले लिए और पिन पूछ लिया. इसके बाद किसी एटीम से कैश निकाला और उसे माहिपालपुर के पास छोड़ दिया. अगले दिन पुलिस स्टेशन पहुंच कर पीड़ित ने आपबीती बताई. जिसके बाद पड़ताल में जुटी पुलिस पहले एक कार तक पहुंची, लेकिन वह कार गलत निकली. इसके बाद पुलिस तहकीकात करते-करते उस गाड़ी तक पहुंची, जिसका कनाडा के नागरिक और इंडिगो के पायलट से लूट की वारदात में इस्तेमाल किया गया था.

कार में बिठाकर करते थे लूट

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) संजय भाटिया ने कहा गिरफ्तार चालक और उसके सहयोगी धौला कुआं के पास और अन्य कई जगहों पर कार में सवारी बिठाकर लूटपाट करते थे. उन्होंने कहा कि यह लोग कार का नंबर प्लेट बदल कर वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने कार से संबंधित अन्य जानकारियों के आधार पर आरोपियों को मेरठ से धर दबोचा.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक यह गाड़ी ओला कैब सर्विस में भी चलती थी. हालांकि पिछले 3 महीने से गाड़ी ने कोई बुकिंग नहीं की थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी अब तक दर्जनों लूटपाट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं, जिनकी पड़ताल जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement