दिल्ली के डोमेस्टिक एयरपोर्ट से कनाडा निवासी इंडिगो एयरलाइंस के पायलट से कैब में लूट के आरोपी चालक और उसके सहयोगी को दिल्ली पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है. लूट की यह वारदात 12 जुलाई की रात की है.
जानकारी के अनुसार वारदात की रात को इंडिगो का पायलट कोलकाता से फ्लाइट लेकर दिल्ली पहुंचा. चालक को एयरलाइंस कि कैब से जाना था लेकिन वह एयरपोर्ट से गलत साइड के गेट से एग्जिट कर गया और सही लोकेशन पर नहीं पहुंच पा रहा था. परेशान पायलट को कैब चालक मेहराज ने उसे महज सौ रुपये में उसकी लोकेशन पर ड्रॉप करने का झांसा देकर अपनी कैब में बिठा लिया. कैब में पहले से ही दो लोग और सवार थे.
पायलट के कार में बैठते ही उसके सहयोगियों ने बल प्रयोग करके उससे एटीएम कार्ड ले लिए और पिन पूछ लिया. इसके बाद किसी एटीम से कैश निकाला और उसे माहिपालपुर के पास छोड़ दिया. अगले दिन पुलिस स्टेशन पहुंच कर पीड़ित ने आपबीती बताई. जिसके बाद पड़ताल में जुटी पुलिस पहले एक कार तक पहुंची, लेकिन वह कार गलत निकली. इसके बाद पुलिस तहकीकात करते-करते उस गाड़ी तक पहुंची, जिसका कनाडा के नागरिक और इंडिगो के पायलट से लूट की वारदात में इस्तेमाल किया गया था.
कार में बिठाकर करते थे लूट
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) संजय भाटिया ने कहा गिरफ्तार चालक और उसके सहयोगी धौला कुआं के पास और अन्य कई जगहों पर कार में सवारी बिठाकर लूटपाट करते थे. उन्होंने कहा कि यह लोग कार का नंबर प्लेट बदल कर वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने कार से संबंधित अन्य जानकारियों के आधार पर आरोपियों को मेरठ से धर दबोचा.
पुलिस के मुताबिक यह गाड़ी ओला कैब सर्विस में भी चलती थी. हालांकि पिछले 3 महीने से गाड़ी ने कोई बुकिंग नहीं की थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी अब तक दर्जनों लूटपाट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं, जिनकी पड़ताल जारी है.
चिराग गोठी