दिल्लीः रेप के मामले में दाती महाराज को मिली अग्रिम जमानत

Rape Case Daati Maharaj conditional bail कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत को दाती महाराज के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है.

Advertisement
दाती महाराज से पुलिस कई बार पूछताछ कर चुकी है (फाइल फोटो) दाती महाराज से पुलिस कई बार पूछताछ कर चुकी है (फाइल फोटो)

पूनम शर्मा / परवेज़ सागर

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

रेप के आरोपों से घिरे दाती महाराज को दिल्ली की साकेत कोर्ट से बड़ी राहत देते हुए अग्रिम जमानत दे दी. हालांकि यह जमानत उन्हें सशर्त दी गई है. अब दाती महाराज के बिना कोर्ट की इजाजत दिल्ली से बाहर नहीं जा पाएंगे. साथ ही इस मामले की जांच में वो एजेंसियों के अनुसार सहयोग करेंगे. जब अधिकारी बुलाएंगे, उन्हें जांच में शामिल होने के लिए जाना होगा.

Advertisement

अदालत ने आगे की शर्तों में निर्देश दिया कि दाती महाराज किसी भी तरह से जांच को प्रभावित नहीं करेंगे. न ही सबूतों के साथ छेड़छाड़ करेंगे. वह गवाहों को प्रभावित भी नहीं करेंगे.

कोर्ट की शर्तों के मुताबिक दाती महाराज किसी भी तरह से पीड़ित और उसके परिवार से संपर्क नहीं करेंगे. दाती महाराज ने अगर अपना पासपोर्ट भी कोर्ट में सरेंडर नहीं किया है तो उसे कोर्ट में जमा करना होगा.

गौरतलब है कि इससे पहले साकेत कोर्ट दिल्ली पुलिस द्वारा तैयार की गई चार्जशीट पर भी सवाल खड़ा कर दिए थे. इस मामले में अक्टूबर में पुलिस चार्जशीट दायर की थी लेकिन कोर्ट ने उस पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया था.

साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाते हुए कहा था कि दिल्ली पुलिस ने सही तरीके से मामले में जांच नहीं की. हाई कोर्ट इस मामले की जांच सीबीआई को पहले ही सौंप चुका है. दाती महाराज और उनके 3 भाइयों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने रेप मामले में कुछ वक्त पहले ही चार्जशीट दायर की थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement