दिल्ली: मस्जिद में वर्चस्व को लेकर भिड़े दो गुट, चले लाठी-डंडे

घर की छत से बनाए गए इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि दोनों पक्ष एक- दूसरे की जान लेने पर आमादा हैं. जमकर लात- घूंसे और लाठी डंडे बरसाए जा रहे हैं. इस दौरान करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग आपस में भिड़ गए और एक- दूसरे को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा.

Advertisement
एक दूसरे पर पत्थर बरसाते लोग एक दूसरे पर पत्थर बरसाते लोग

परमीता शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली के वेलकम इलाके से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में दो गुट आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं, यह वीडियो एक मस्जिद के बाहर का है. यहां मस्जिद की कमेटी में वर्चस्व को लेकर यह जंग हुई थी, जिसमें जमकर लाठी- डंडे और पत्थर तक चले. वीडियो देखकर लग रहा था मानो कोई युद्ध चल रहा है.

Advertisement

घर की छत से बनाए गए इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि दोनों पक्ष एक- दूसरे की जान लेने पर आमादा हैं. इस दौरान करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग आपस में भिड़ गए और एक- दूसरे को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा और जमकर एक दूसरे पर लात-घूंसे और लाठी डंडे बरसाए.

दोनों पक्षों के बीच हो रही यह लड़ाई कितनी भयंकर थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां फायरिंग तक हो गई. दोनों गुटों के लोग एक दूसरे पर पत्थर ही नहीं बल्कि कोल्ड ड्रिंक की कांच की बोतलों से भी इस दूसरे पर हमला कर रहे थे.

मस्जिद कमेटी के लोगों का मानना है कि ये लोग आपराधिक किस्म के हैं और नमाजी, मोअज्जिन और इमाम को परेशान करते हैं. कमेटी में दोनों पक्षों के लोगों ने जुलूस निकाला. इसके बाद इमाम ने एक पक्ष की तारीफ कर दी, जिससे गुस्साए दूसरे पक्ष के लोगों ने इमाम के साथ न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि उनपर तेजाब फेंकने की धमकी तक दे दी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement