मामूली विवाद पर मियां-बीवी ने दिनदहाड़े गोली मारकर की वकील की हत्या

यूपी के कानपुर के थाना ग्वालटोली क्षेत्र के परमठ मोहल्ले में रविवार सुबह दिनदहाड़े मामूली विवाद में एक दंपति ने वकील सुनील शर्मा की लाइसेंसी डबल बैरल गन से गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement
यूपी के कानपुर में हुई वारदात यूपी के कानपुर में हुई वारदात

मुकेश कुमार

  • कानपुर,
  • 21 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

यूपी के कानपुर के थाना ग्वालटोली क्षेत्र के परमठ मोहल्ले में रविवार सुबह दिनदहाड़े मामूली विवाद में एक दंपति ने वकील सुनील शर्मा की लाइसेंसी डबल बैरल गन से गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी दंपित को गिरफ्तार करते हुए इस घटना में प्रयुक्त डीबीबीएल गन बरामद कर ली है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के थाना ग्वालटोली क्षेत्र के परमठ मोहल्ले में रहने वाले अधिवक्ता सुनील शर्मा (38) का रविवार सुबह मोहल्ले के ही रहने वाले वकील मोहित श्रीवास्तव से मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. मोहित अपने घर में रखी अपनी पत्नी ऋचा श्रीवास्तव की लाइसेंसी डीबीबीएल गन उठा लाया.

Advertisement

उसने पत्नी संग मिलकर पर सुनील को गोली मार दी. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल सुनील को परिजन उपचार के लिए हैलेट अस्पताल ले गए. वहां उपचार के दौरान सुनील शर्मा की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके साथ ही परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया.

आरोपी दंपति मोहित श्रीवास्तव और ऋचा श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त डीबीबीएल गन व खोखा कारतूस भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस के साथ ही इलाके लोग इस वारदात से हैरान है. मामूली बात में यदि पति-पत्नी एक साथ मिलकर ऐसी वारदात करने लगे, तो समाज का क्या होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement