पाकिस्तान में 175 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बीते दो दिन में करीब 175 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी इस महीने बलूचिस्तान के एक अस्पताल में हुए एक आत्मघाती हमले में 74 लोगों की मौत के बाद शुरू किए गए अभियान के तहत की गई है.

Advertisement
बलूचिस्तान में आत्मघाती हमले के बाद यह कार्रवाई की जा रही है बलूचिस्तान में आत्मघाती हमले के बाद यह कार्रवाई की जा रही है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • लाहौर,
  • 23 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बीते दो दिन में करीब 175 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी इस महीने बलूचिस्तान के एक अस्पताल में हुए एक आत्मघाती हमले में 74 लोगों की मौत के बाद शुरू किए गए अभियान के तहत की गई है.

पाकिस्तान के ‘काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट’ के एक बयान में कहा गया कि पंजाब में बीते दो दिन में खोजी अभियान के तहत 175 से अधिक संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं.

Advertisement

काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट के बयान में कहा गया कि संदिग्ध आतंकी अलग-अलग प्रतिबंधित संगठनों के सदस्य हैं. पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ की जा रही है.

बलूचिस्तान के अस्पताल में आत्मघाती हमले के बाद से ही पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां संदिग्धों के खिलाफ अभियान चला रही हैं. उसी के तहत आगे भी संदिग्धों की धरपकड़ जारी रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement