Delhi पुलिस के स्पेशल सीपी के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत, लेडी ASI ने लगाए आरोप

Delhi Police: दिल्ली पुलिस की एक महिला एएसआई से एक स्पेशल सीपी के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि स्पेशल सीपी ने अपने ऑफिस के अंदर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. जब महिला एएसआई ने इसका विरोध किया तो उसे धमकाया गया.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

चिराग गोठी

  • नई दिल्ली ,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

Delhi Police Special CP Molestation: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी के खिलाफ महिला एएसआई ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है. महिला पुलिसकर्मी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को यह शिकायती आवेदन दिया है. इसको लेकर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन भी कर दिया गया है. कमेटी ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

दरअसल, पीड़ित महिला एएसआई ने यह शिकायत पिछले महीने दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों से की. आरोप है कि स्पेशल सीपी ने अपने ऑफिस के अंदर उससे छेड़छाड़ की. जब महिला एएसआई ने इसका विरोध किया तो उसे धमकाया गया.

Advertisement

इस संबंध में डीसीपी सुमन नलवा ने कहा, 'आंतरिक मामले में कोई भी टिप्पणी करना ठीक नहीं है.' बताया जा रहा है कि इस कमेटी को हेड एक महिला स्पेशल सीपी कर रही हैं. साथ-साथ कमेटी में दो डीसीपी हैं.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि अगर आरोप सही पाए गए तो स्पेशल सीपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इस वक्त दिल्ली पुलिस में कई स्पेशल सीपी है. ये सवाल पूछा जा रहा है कि वो अधिकारी कौन है?

बताया जा रहा है कि ये एएसआई फाइल साइन कराने के लिए इस स्पेशल सीपी के ऑफिस आई थी. उसी दौरान आरोप है कि उसके साथ छेड़छाड़ हुई. इसके बाद इसकी शिकायत दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से की गई.

सूत्रों की मानें तो इस अधिकारी ने डिस्ट्रिक से लेकर ट्रैफिक, रेंज समेत तमाम पोस्टिंग सर्व की है. इस आरोप से वह बैकफुट पर है. क्या सीनियर पुलिस अधिकार से मामला दबा तो नहीं देंगे?, ये सवाल बना हुआ है. ये भी बताया गया है कि महिला एएसआई का ट्रांसफर कर दिया गया है.

Advertisement

सवाल ये उठता है कि क्या संबंध में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एक्शन लेंगे? क्या स्पेशल सीपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया जाएगा और कानून के मुताबिक उन पर कार्रवाई होगी? जानकारों का मानना है कि पुलिस अधिकतर महिला की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लेती है, लेकिन हाई प्रोफाइल मामला है. लिहाजा पहले मामले की जांच की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement