थाने में कहा- 'मेरी बच्ची छीन ले गए 2 लोग', पुलिस की जांच में सच्चाई कुछ और ही निकली

अपनी मां के साथ थाने पहुंची एक महिला ने कहा, 2 लोग उसकी बच्ची छीन ले गए. पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात की. महिला औऱ उसकी मां की बातें अलग-अलग होने पर पुलिस को शक हुआ. जब महिला से सख्ती से पूछताछ की गई तो बच्ची छीने जाने की बात झूठी निकली.

Advertisement
बच्चा चोरी की झूठी कहानी रचने वाली मां-बेटी. बच्चा चोरी की झूठी कहानी रचने वाली मां-बेटी.

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 18 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

शादी के दो साल बाद भी मां नहीं बन पाने के चलते एक महिला को ससुराल में ताने सुनने पड़ते थे. जिसके चलते वह काफी समय से अपने मायके में ही रह रही थी. फिर एक दिन वो अपनी ससुराल पहुंची और बोली, 'मैं मां बन गई हूं.' महिला अपने साथ एक महीने की बच्ची भी साथ लिए थी. कुछ दिनों बाद फिर वह अपने मायके कानपुर आ गई. इसी बीच बीते शनिवार की शाम महिला अपनी मां के साथ पुलिस थाने पहुंची और कहने लगी कि दो नकाबपोश उसकी गोद से बच्ची को छीन ले गए. पुलिस की तहकीकात में फिर जो सच्चाई सामने आई उससे महिला और उसकी मां की पोल खुल गई.

Advertisement

देखें Video:-

 
हुआ यूं कि शनिवार शाम कानपुर के जूही पुलिस स्टेशन में पिंकी नाम की महिला अपनी मां आशा के साथ पहुंची. मां आशा ने पुलिस को बताया कि बेटी पिंकी को कान में कुछ परेशानी थी, इसलिए वो डॉक्टर के पास दिखाने जा रहे थे. तभी दो नकाबपोश आए और पिंकी की गोद से उसकी एक महीने की बच्ची छीनकर ले गए हैं. भरे बाजार बच्ची छिनने की शिकायत मिलने पर पुलिसकर्मी कथित पीड़ित मां-बेटी के साथ जूही इलाके के बरा देवी चौराहे पहुंचे. जहां से बच्ची छिनने की बात मां-बेटी ने पुलिस को बताई थी.

बरा देवी चौराहा हनुमंत बिहार थाने की सीमा में आता है तो वहां की पुलिस भी मौके पर पहुंची. दोनों थानों की पुलिस ने मां-बेटी से पूरी बात जानी. बाद में हनुमंत बिहार थाना पुलिस मां-बेटी को चौकी पर लाई और दोनों से अलग-अलग पूछताछ की. दोनों के बयानों में अंतर होने पर पुलिस को बच्ची छिनने की बात पर शक हुआ.

Advertisement

जब पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो पिंकी ने सच्चाई पुलिस के सामने रख दी. महिला ने पुलिस को बताया, उसकी शादी को 2 साल हो चुके हैं, लेकिन वो मां नहीं बन पा रही है. इसके चलते उसे ससुराल में लगातार ताने सुनने पड़ते थे. फिर उसने बच्चा गोद लेने की सोची. कुछ दिनों पहले उसने बिठुर की एक महिला से उसकी एक महीने का बच्ची को गोद लिया था, जिसे लेकर वह ससुराल ले गई और सबको अपने मां बनने की जानकारी दी. अपने साथ लिए हुए एक महीने की बच्ची दिखाई. लेकिन जब वो वापस कानपुर आई तो बिठुर वाली बिठुर वाल महिला ने अपनी बच्ची वापस ले ली.

महिला के बच्ची वापस लिए जाने से पिंकी घबरा गई. उसे लगा कि अब ससुरालवालों को क्या जबाव देगी? उसे लगा कि ससुराल में सबको उसकी सच्चाई पता चल जाएगी. इसलिए उनसे अपनी मां के साथ मिलकर बच्ची छीने जाने की झूठी कहानी बनाई और थाने में शिकायत करने पहुंच गई. 

पूरे मामले पर कानपुर डीसीपी प्रमोद कुमार का कहना है महिला के पति ने भी पुलिस से यही कहा था कि दो लोग बच्ची छीनकर ले गए हैं. मामले की और तहकीकात करने के लिए पिंकी ने जिस महिला से बच्चा गोद लिया थाए उससे पूछताछ की जाएगी. एक टीम पिंकी और उसकी मां आशा को लेकर बिठुर के लिए रवाना हो गई है. जो भी बात सामने आती है उसके आधार पर एक्शन लिया जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement