मेरठ में UP STF का बड़ा एक्शन, अंतरराज्यीय हथियार तस्कर ​​पिंटू दाढ़ी गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ की मेरठ इकाई के एडिशनल एसपी (ASP) बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र के निवासी धीरेंद्र सिंह उर्फ ​​पिंटू दाढ़ी के रूप में हुई है. वो शातिर तस्कर माना जाता है.

Advertisement
UP STF ने हथियार तस्कर धीरेंद्र को मेरठ से पकड़ा है (सांकेतिक चित्र) UP STF ने हथियार तस्कर धीरेंद्र को मेरठ से पकड़ा है (सांकेतिक चित्र)

aajtak.in

  • मेरठ,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

Interstate Arms Smuggler Pintu Dadhi Arrest: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) ने गुरुवार को मेरठ जिले से अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल एक अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. वो पंजाब से अवैध हथियार खरीद कर देश के दूसरे राज्यों में मोटी कीमत पर सप्लाई करता था.

यूपी एसटीएफ की मेरठ इकाई के एडिशनल एसपी (ASP) बृजेश कुमार सिंह ने पीटीआई को बताया कि आरोपी की पहचान बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र के निवासी धीरेंद्र सिंह उर्फ ​​पिंटू दाढ़ी के रूप में हुई है. वो शातिर तस्कर माना जाता है.

Advertisement

ASP बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि धीरेंद्र सिंह उर्फ ​​पिंटू दाढ़ी को गुरुवार दोपहर कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक इलाके से गिरफ्तार किया गया. एडिशनल एसपी ने बताया कि उसके खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है.

पूछताछ के दौरान धीरेंद्र सिंह उर्फ ​​पिंटू दाढ़ी ने बताया कि वह पहले मोटरसाइकिल मैकेनिक का काम करता था, लेकिन बाद में अमीर बनने और जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में वो अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल हो गया. 

एसटीएफ के एडिशनल एसपी ने आगे बताया कि वह एक गिरोह का हिस्सा बन गया था, जो पंजाब से हथियार खरीदकर बागपत, मेरठ, हरियाणा और दिल्ली में सप्लाई करता था. एसटीएफ के मुताबिक, इस गिरोह के कई सदस्यों को नवंबर-दिसंबर 2024 और इस साल मई में गिरफ्तार किया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement