हैदराबाद : सोशल मीडिया पर आतंक के लिए उकसाने के आरोप में युवक हिरासत में, पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच शुरू

तेलंगाना काउंटर इंटेलीजेंस सेल ने एक युवक को हिरासत में लिया है. आरोप है कि युवक सोशल मीडिया पर आतंक संबंधी पोस्ट डालता था और युवाओं को प्रभावित करता था. फिलहाल, मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST
  • संदिग्ध ने इंस्टाग्राम पर करीब 20 फर्जी अकाउंट बनाए थे
  • पोस्ट के जरिए युवाओं को आतंकवाद की ओर आकर्षित कर रहे था

तेलंगाना काउंटर इंटेलीजेंस सेल ने पाकिस्तानी कनेक्शन के आरोप में हैदराबाद ओल्ड सिटी के फलकनुमा इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान सुलेमान के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि इंटेलीजेंस सेल ने सुलेमान को आतंकवाद से संबंधित संदिग्ध गतिविधियों के लिए दबोचा है.

बताया जा रहा है कि सुलेमान सोशल मीडिया पर सक्रिय था और पाकिस्तान में बैठे आकाओं से बातचीत करता था. पुलिस ने इस संबंध में शनिवार को ये जानकारी दी थी. पुलिस के मुताबिक, पुराने हैदराबाद के फलकनुमा का रहने वाला संदिग्ध सुलेमान कथित तौर पर इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर पोस्ट के जरिए युवाओं को आतंकवाद की ओर आकर्षित कर रहे था. आरोप है कि सुलेमान ऐसे पोस्ट डालता था जिससे युवा उसकी बातों से प्रभावित हो रहे थे. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध सुलेमान ने इंस्टाग्राम पर करीब 20 फर्जी अकाउंट बनाए थे और इसके जरिए वह आतंक की विचारधारा फैलाने का प्रयास कर रहा था. सूचना के बाद पुलिस ने इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) एड्रेस की मदद से सुलेमान का पता लगाया और उसे हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement