जलालाबाद बाइक ब्लास्ट को पंजाब पुलिस ने बताया 'आतंकी घटना'

गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान प्रवीन कुमार के तौर पर हुई है वह फाजिल्का जिले के धरमूपुरा गांव का रहने वाला है. यह गांव भारत-पाक सीमा से महज तीन किलोमीटर दूर है. पुलिस ने इस घटना को एक्ट ऑफ टेरर करार दिया है.

Advertisement
धमाके के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए थे. (फाइल फोटो) धमाके के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए थे. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 19 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST
  • 14 सितंबर को बनाया गया था प्लान
  • एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश
  • पंजाब में कई जगहों पर बरामद हुए थे हैंड ग्रेनेड

पंजाब पुलिस ने बीते शनिवार को जलालाबाद मोटरसाइकिल ब्लास्ट को आतंकी घटना करार दिया और बताया गया कि इस मामले के संबंध में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान प्रवीन कुमार के तौर पर हुई है वह फाजिल्का जिले के धरमूपुरा गांव का रहने वाला है. यह गांव भारत-पाक सीमा से महज तीन किलोमीटर दूर है. बता दें कि फाजिल्का के जलालाबाद में एक 22 वर्षीय बलविंदर सिंह नाम के शख्स की मौत हो गई थी जब 15 सितंबर को उसकी मोटरसाइकिल का फ्यूल टैंक ब्लास्ट हो गया था.

Advertisement

फिरोजपुर रेंज के आईजीपी जतिंदर सिंह आउलाख ने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी प्रवीन कुमार ने भीड़भाड़ वाले इलाके में मोटरसाइकिल ब्लास्ट की साजिश की थी. इस बात के खुलासे के बाद फाजिल्का पुलिस ने एक जांच शुरू की थी और शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. 

पूछताछ के दौरान कुमार ने बताया कि जो बाइक बलविंदर चला रहा था उससे जलालाबाद शहर के भीड़भाड़ इलाके में ब्लास्ट किया जाना था. उसने यह भी बताया कि इस आतंकी घटना की साजिश 14 सितंबर को फिरोजपुर के चांदी वाला गांव के रहने वाले सुखविंदर सिंह के घर पर रची गई थी. लखमीर के हित्थर गांव का रहने वाला गुरप्रीत सिंह भी इस साजिश में शामिल था.

एसएसपी दीपक हिलोरी का कहना है कि आरोपी कुमार से पूछताछ के बात सभी चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और इन लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि चारों आरोपी आपराधिक इतिहास वाले हैं और एकदूसरे से इनके तार जुड़े हुए हैं. आरोपी कुमार के बयान और एक किसान से मिली सूचना के आधार पर एक टिफिन बम भी बरामद किया गया था जिसे एक  खेत में छिपाया गया था.

Advertisement

बता दें कि 8 अगस्त को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने पांच हैंड ग्रेनेड और एक टिफिन बम डालेके गांव से बरामद किया था. 20 अगस्त को भी कपूरथला पुलिस ने भी दो हैंड ग्रेनेड, एक टिफिन बम और अन्य विस्फोटक सामाग्री फंगवारा से बरामद की थी. वहीं आठ अगस्त को अजनाला में भी एक टिफिन बम बरामद किया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement