आर्थिक बदहाली और भुखमरी से जूझ रहा पाकिस्तान अब भी भारत के खिलाफ हमले का षडयंत्र रचने से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान बड़े पैमाने पर भारत में हमले की साजिश रच रहा है. इसके लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI बकायदा आतंकियों की भर्ती भी कर रही है. भर्ती किए गए युवकों को जो हैंडलर्स निर्देश दे रहे हैं, वह भी पाकिस्तान के ही हैं. ये सारा खुलासा NIA की एफआईआर से हुआ है. आजतक के पास इस FIR की कॉपी भी मौजूद है.
NIA के मुताबिक अक्टूबर महीने में हैदराबाद में आतंकवादी हमलों (Terrorist Attacks) का प्लान बनाने के आरोप में 3 लोगों के खिलाफ (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया गया. एनआईए ने अपनी FIR में कहा है कि इस योजना के मास्टरमाइंड अब्दुल जाहिद पर हैदराबाद में आतंकवाद से जुड़े कई मामलों में शामिल होने का आरोप है. इनसे हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं. अब्दुल पर यह संगीन आरोप भी है कि उसने लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के निर्देश पर मोहम्मद समीउद्दीन, माज हसन फारूक और कई युवाओं की आतंकवाद फैलाने के लिए भर्ती की थी.
जांच एजेंसी के मुताबिक जाहिद को पाकिस्तानी हैंडलर्स से निर्देश मिला था. वह अपने साथियों के साथ हैदराबाद शहर में विस्फोट करने के अलावा लोन-वुल्फ हमले समेत कई आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में था. जनवरी में MHA ने आरोपी के खिलाफ एनआईए को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था. इसमें कहा गया था कि केंद्र को सूचना मिली थी कि जाहिद नाम के शख्स ने विस्फोट और लोन वुल्फ अटैक सहित आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का प्लान बनाया था. वह 'पड़ोसी देश में स्थित अपने आकाओं' के निर्देश पर गिरोह के साथ साजिश रच रहा था. MHA के नोटिफिकेशन के बाद NIA ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है.
26 जनवरी से पहले दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके से दो संदिग्ध आतंकी नौशाद और जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया था. दोनों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए थे. एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया था कि दोनों राइट विंग लीडर की हत्या करना चाहते थे. दोनों पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में भी थे. दोनों का क्रिमिनल रिकॉर्ड था. नौशाद पर पूर्व में हत्या के दो मामले दर्ज थे. प्रमोद कुशवाहा ने बताया था कि नौशाद और जगजीत के पास से 3 पिस्टल और 22 कारतूस मिलें थे. आतंकी अर्श डल्ला इन्हें कंट्रोल कर रहा था. ये बात भी सामने आई थी कि 15 दिसंबर इन्होंने एक आदमी की हत्या की थी.
खुफिया एजेंसियों ने हाल ही में कश्मीर पर पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा किया था. पाकिस्तानी सरकार दुनियाभर में मौजूद अपने दूतावासों और हाई कमीशन के साथ मिलकर कश्मीर पर भारत के खिलाफ साजिश करने की प्लानिंग कर रही थी. इस्लामाबाद में स्थित पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से 3 फरवरी को दुनियाभर में मौजूद सभी दूतावास और हाई कमीशन को भेजे एक सीक्रेट नोट में भारत के खिलाफ कश्मीर पर साजिश को कैसे अंजाम देना है, उसके लिए टूलकिट शेयर किए गए. पाकिस्तान ने इसके लिए टूल किट भी तैयार की थी. इस टूलकिट के जरिए सोशल मीडिया पर भारत को बदनाम करने की साजिश रची. पाकिस्तान 5 फरवरी को दिन भर सोशल मीडिया पर कश्मीर को लेकर प्रोपोगेंडा फैलाने वाला था.
जितेंद्र बहादुर सिंह