उत्तर भारत में बाढ़ का प्रकोप ज़ारी है. बाढ़ के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. एक तरफ लोगों के घर तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है, तो दूसरी तरफ यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. बाढ़ के प्रकोप इतना बढ़ गया है कि यूपी का एक पुलिस स्टेशन सड़क पर चल रहा है.
यूपी में बलिया-छपरा के एनएच-31 पर मौजूद थाने को बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया है. जैसे ही बाढ़ आई, बलिया का दुबहड़ थाना पानी में डूबने लगा. देखते ही देखते पूरे थाने में पानी भर गया. पहले तो ठेले पर लादकर यहां से सारे असलहों को हटाया गया. बाद में पूरे थाने का सामान बीच सड़क पर लाना पड़ा.
थाने के एसएचओ ने अपना दफ्तर सड़क पर लगा लिया है. बाकी थाने का सारा सामान पास के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. थाना प्रभारी ए.के. राय के मुताबिक पानी इतनी तेजी से आया कि संभलने का मौका ही नहीं मिला जल्दी-जल्दी में पूरे थाने को सड़क पर लाना पड़ा. डीएम के आदेश पर सारा सामान पास के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
बहरहाल बाढ़ से प्रभावित इलाकों में सिर्फ थाने ही बेहाल नहीं है बल्कि तमाम सरकारी इमारतों का हाल बेहाल है. जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है. सारी व्यवस्था ठप पड़ गई है. कहीं स्कूल डूबे हैं तो कहीं अस्पताल. कहीं ब्लॉक ऑफिस डूबे हैं तो कहीं कॉलेज. नदियों के बढ़ते जलस्तर से पुलिस-प्रशासन परेशान है.
परवेज़ सागर / कुमार अभिषेक