आतंकी मसूद अज़हर के करीबी दिलावर इकबाल समेत 3 के खिलाफ NIA की चार्जशीट, घाटी में नौजवानों को भड़काने का आरोप

आरोप पत्र में एनआईए ने आरोप लगाया कि दिलावर इकबाल भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी मसूद अज़हर का करीबी सहयोगी था और उसने उबैद मलिक को जैश-ए-मोहम्मद की आतंकवादी रैंक में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था.

Advertisement
मसूद अजहर भारत का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी है मसूद अजहर भारत का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सुरक्षा बलों पर हमला करके जम्मू-कश्मीर की शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की साजिश रचने के आरोप में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) प्रमुख मौलाना मसूद अज़हर अल्वी के दाहिने हाथ दिलावर इकबाल और कुपवाड़ा निवासी मोहम्मद उबैद मलिक समेत तीन लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. 

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दिलावर इकबाल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के अब्बासपुर का निवासी है, जिसे माज़ खान कश्मीरी और आज़ाद कश्मीरी सहित कई दूसरे नामों से भी जाना जाता है. उसने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में युवाओं को आतंकवादी कृत्यों के लिए उकसाने का काम किया और भड़काऊ भाषण दिए.

Advertisement

जम्मू में एक विशेष अदालत में दायर आरोप पत्र में एनआईए ने आरोप लगाया कि दिलावर इकबाल भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी मसूद अज़हर का करीबी सहयोगी था और उसने उबैद मलिक को जैश-ए-मोहम्मद की आतंकवादी रैंक में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था.

एजेंसी ने आरोप लगाया है कि दिलावर इकबाल इलाके में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और उनके सहयोगियों द्वारा रची गई एक बड़ी साजिश के तहत कश्मीरी युवाओं को बरगला रहा था. उन्हें गुमराह कर रहा था.

एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिलवर उग्रवादी पृष्ठभूमि वाले युवाओं को भड़काऊ ऑडियो क्लिप और वीडियो के साथ-साथ मौलाना मसूद अज़हर अल्वी की तस्वीरें साझा करके जिहाद के लिए उकसाता था, जिसमें मौलाना मसूद अज़हर अल्वी को कट्टरपंथी इस्लाम का प्रचार करते हुए दिखाया गया था. वह कश्मीर घाटी में मुठभेड़ों से संबंधित वीडियो भी भेजता था और युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसाता था.

Advertisement

NIA 21 जून 2022 से स्वत: संज्ञान के आधार पर आतंकी साजिश मामले की जांच कर रही है. यह मामला केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी हमलों और हिंसा को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा जम्मू-कश्मीर में चिपचिपे बम, आईईडी और छोटे हथियारों आदि के साथ हिंसक आतंकवादी हमले करने की साजिश से जुड़ा है.

इस साजिश में घाटी के स्थानीय युवाओं को कट्टरपंथी बनाना और नवगठित आतंकवादी समूहों जैसे- द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF), यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू एंड कश्मीर (ULFJ&K), मुजाहिदीन गजवत-उल-हिंद (MGH), जम्मू और कश्मीर के ओवरग्राउंड वर्करों को जुटाना शामिल है. स्वतंत्रता सेनानी (JKFF), कश्मीर टाइगर्स, PAAF शामिल हैं.

एनआईए का आरोप है कि ये संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT), जैश-ए-मोहम्मद (JeM), हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (HM), अल-बद्र, अल-कायदा आदि जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement