किसान नेता राकेश टिकैत को परिवार समेत बम से उड़ाने की धमकी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत व राकेश टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस मामले को लेकर राकेश टिकैत का कहना है कि धमकी देने वाला शायद इस बात से नाराज था कि हम सरकार के खिलाफ बोलते हैं. इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा गया है.

Advertisement
किसान नेता राकेश टिकैत. किसान नेता राकेश टिकैत.

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस मामले में टिकैत परिवार ने मुजफ्फरनगर के भौराकला थाने में लिखित तहरीर दी है. इसी के साथ गृहमंत्री अमित शाह को राकेश टिकैत ने पत्र लिखकर मांग की है कि इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाए.

जानकारी के अनुसार, बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी और मैसेज कर गाली गलौज करते हुए धमकियां दी गईं.

Advertisement

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि उनके परिवार को फोन पर धमकी दी जा रही है. ऐसे तकरीबन 25 मामले हो चुके हैं, जिसको लेकर कई जिलों में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है.

सरकार जांच कराए और धमकी देने वाले पर हो सख्त कार्रवाईः टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा कि जिसने गौरव टिकैत के मोबाइल पर कॉल कर बम से उड़ाने की धमकी दी है, वह शायद सरकार के खिलाफ बोलने से नाराज था. इस मामले को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस एक्टिव मोड़ में आ गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

राकेश टिकैत ने कहा कि यह पहली इस तरह की कॉल है, जिसमें परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. सरकार इसकी जांच करे. धमकी देने वाले ने मैसेज में लिखा है कि जो ये आवाज उठा रहे हो, इसे बंद कर दो, नहीं तो बम से उड़ाए जाओगे. इस मामले की तहरीर दी है.

Advertisement

राकेश टिकैत बोले- हम बाहर जाते हैं, वहां भी मजबूत हो सुरक्षा

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम बाहर जाते हैं, वहां सिक्योरिटी दी जाए. इस तरह के 25 मामले हुए होंगे. बहुत जगह रिपोर्ट दर्ज कराई है. चाहे वह गाजियाबाद या दिल्ली या मुजफ्फरनगर हो. उन्होंने कहा कि जब हम बाहर जाते हैं तो सिक्योरिटी बढ़े. एक दिन हमें एयरपोर्ट पर भी धमकी मिली, फ्लाइट के अंदर भी मिली, जब उतरने लगे तब भी धमकी मिली. हमें अपना सुरक्षा कवच ठीक रखना पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement