पैसा निकालने में नाकाम चोरों की करतूत, 6 लाख की नकदी से भरा ATM उखाड़ कर ले गए साथ, पुलिस तलाश में जुटी

डबरा के पुलिस अधीक्षक अशोक सिंह जादौन ने बताया कि चोर पिछोर तिराहे पर लगे एसबीआई एटीएम को तोड़कर उसमें से नोट निकालने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन वे नाकाम हो गए. इसके बाद उन्होंने एटीएम को उखाड़ लिया और उसे लेकर फरार हो गए.

Advertisement
शातिर चोर पूरा ATM ही उखाड़ कर ले गए शातिर चोर पूरा ATM ही उखाड़ कर ले गए

aajtak.in

  • ग्वालियर,
  • 28 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

मध्य प्रदेश के डबरा शहर में शातिर चोरों ने पैसा चोरी करने के बजाय एक पूरा का पूरा एटीएम ही उखाड़ कर चोरी कर लिया. उस एटीएम में करीब 6 लाख रुपये की नकदी भरी थी. अब पुलिस एटीएम चोरी के इस मामले में तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

डबरा के पुलिस अधीक्षक अशोक सिंह जादौन ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि चोर पिछोर तिराहे पर लगे एसबीआई एटीएम को तोड़कर उसमें से नोट निकालने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन वे नाकाम हो गए. इसके बाद उन्होंने एटीएम को उखाड़ लिया और उसे लेकर फरार हो गए.

Advertisement

बुधवार की रात की इस वारदात को अंजाम दिया गया. चोरी का पता गुरुवार की सुबह तब चला, जब कुछ लोग एटीएम से पैसे निकालने वहां गए. शहर के पुलिस अधीक्षक अशोक सिंह जादौन ने बताया कि अपराधियों की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement