मिजोरम में मिले थे डेटोनेटर, गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी जांच

असम राइफल्स की ओर से 26 जून को चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान 3000 स्पेशल डेटोनेटर, 925 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 40 बॉक्स वायर समेत एक टन से अधिक विस्फोटक पदार्थ मिले थे.

Advertisement
गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंपी जांच (प्रतीकात्मक तस्वीर) गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंपी जांच (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • असम राइफल्स ने बरामद किया था विस्फोटकों का जखीरा
  • गृह मंत्रालय ने मामले की जांच एनआईए को सौंपी- सूत्र

मिजोरम और असम के बीच सीमा विवाद चरम पर है. सीमा पर हुई हिंसक झड़प के बाद से दोनों राज्यों के बीच तनाव चरम पर है. इस बीच मिजोरम के चम्पई जिले में विस्फोटक मिले थे. मिजोरम के चम्पई में विस्फोटक मिलने को गृह मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को सौंप दिया है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने विस्फोटक मिलने के मामले की जांच एनआईए से कराने का फैसला कर लिया है. गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच 28 जुलाई को ही एनआईए को सौंप दिया. जानकारी के मुताबिक मिजोरम-असम बॉर्डर पर विवाद चल रहा है. दोनों राज्यों के बीच चल रहे विवाद के बीच चम्पई जिले में तीन हजार डेटोनेटर मिलने का मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है.

बताया जाता है कि 26 जून को मिजोरम बॉर्डर पर भारी मात्रा में विस्फोटक मिला था. असम राइफल्स ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए थे. असम राइफल्स की ओर से 26 जून को चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान 3000 स्पेशल डेटोनेटर, 925 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 40 बॉक्स वायर समेत एक टन से अधिक विस्फोटक पदार्थ मिले थे.

Advertisement

असम राइफल्स को मिले विस्फोटकों के जखीरे के मामले में गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. गृह मंत्रालय ने अब इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया है. एनआईए जांच के जरिए अब इसकी तह में जाने की कोशिश होगी कि मिजोरम में इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक कहां से आया और इसे क्यों लाया गया था?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement