'वो बस लड़ाई रोक रहा था लेकिन...', जीजा ने भाई पर लगाया अपने साले की हत्या का आरोप

दो भाइयों की लड़ाई के बाद एक भाई के साले का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला. भाई ने साले की हत्या का आरोप अपने छोटे भाई पर लगाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
पुलिस कर रही मामले की जांच. पुलिस कर रही मामले की जांच.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST
  • नाले के विवाद में सगे भाइयों में हुई लड़ाई
  • एक भाई के साले को बीच बचाव करना पड़ा महंगा
  • घर से कुछ दूरी पर पड़ा मिला साले का शव

यूपी के बांदा में शख्स ने अपने ही सगे भाई पर साले की हत्या का आरोप लगाया है. मामला विकास इलाके का है. पुलिस ने बताया कि थाने में एक गौरव नामक शख्स अपने साले के मर्डर की शिकायत लेकर आया था. उसने बताया कि छोटे भाई के साथ विवाद में उसके साले ने बीच-बचाव किया था, जिससे तैश में आए छोटे भाई ने गौरव के साले की हत्या कर दी.

Advertisement

शिकायतकर्ता गौरव ने बताया कि जब वह घर से कुछ दूरी पर काम के लिए जा रहा था, तो उसके साले का शव संदिग्ध हालत में वहां पड़ा हुआ मिला. मृतक के परिजनों ने भी दामाद के भाई पर हत्या का आरोप लगाया है.

बताया गया कि गौरव का छोटा भाई लेखपाल है. वह हमेशा गौरव से लड़ता रहता था. शनिवार रात को भी घर के पास नाली को लेकर कुछ विवाद हो गया, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई.

गौरव ने बताया, ''जब हम दोनों भाई लड़ रहे थे तो मेरा साला बीच बचाव करने आ गया. उसने लड़ाई रोकने की कोशिश की. मामला जब शांत हुआ तो थोड़ी देर बाद घर के पास ही कुछ दूरी पर मुझे साले का शव पड़ा मिला.''  इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी गई. उसने साले की हत्या के आरोप में भाई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

पुलिस ने गौरव के साले का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल इस मामले में सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है.

DSP सिटी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला अभी साफ नहीं है. गौरव ने अपने भाई पर साले की हत्या का आरोप लगाया है. लेकिन जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, कुछ कहा नहीं जा सकता. क्योंकि हो सकता है कि जब दोनों भाइयों में लड़ाई हो रही हो तो ठोकर लगने से गौरव के साले की मौत हुई है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement