Explainer: नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस क्यों हैं कोर्ट में आमने-सामने? जानें बॉलीवुड सुंदरियों की फाइट की कहानी

महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के ठगी के मामले में जैकलीन फर्नांडिस के साथ-साथ नोरा फतेही से भी लंबी पूछताछ की गई. हालांकि नोरा फतेही ने पूछताछ के दौरान अपना पक्ष साफ कर दिया था. लेकिन अभी तक वो ईडी के रडार पर बनी हुई हैं.

Advertisement
नोरा ने अब जैकलीन पर मानहानि का केस कर दिया है नोरा ने अब जैकलीन पर मानहानि का केस कर दिया है

परवेज़ सागर

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

देश के सबसे बड़े ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में रहते हुए भी 200 करोड़ से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया. जब ये मामला सामने आया तो एक बाद एक ऐसे खुलासे हुए कि सब हैरान रह गए. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में करोड़ों के गिफ्ट दिए जाने की बात सामने आई. और इसी दौरान सामने आए कुछ बॉलीवुड सुंदरियों के नाम जिन्होंने इस मामले को और भी पेचीदा बना दिया. जिसमें सबसे बड़ा नाम है जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) का. जो अब बॉलीवुड डीवा नोरा फतेही (Nora Fatehi) के निशाने पर है. क्योंकि इस मामले में नोरा का नाम जैकलीन की बदौलत ही आया था. 

Advertisement

नोरा फतेही ने किया जैकलीन पर केस
दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के ठगी के मामले में जैकलीन फर्नांडिस के साथ-साथ नोरा फतेही से भी लंबी पूछताछ की गई. हालांकि नोरा फतेही ने पूछताछ के दौरान अपना पक्ष साफ कर दिया था. लेकिन अभी तक वो ईडी के रडार पर बनी हुई हैं. ठगी और वसूली मामले में लगे आरोपों से परेशान होकर हाल ही में नोरा फतेही ने जैकलीन के खिलाफ मानहानि का केस कर दिया है. नोरा का कहना है कि जैकलीन और मीडिया ट्रायल की वजह से उनकी छवि को भारी नुकसान पहुंचा है.

नोरा ने किया दावा 
नोरा ने मानहानि का केस करते हुए आरोप लगाया कि 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम जबरदस्ती इस्तेमाल किया गया. नोरा ने दावा किया है कि उनका सुकेश से कोई भी ताल्लुक नहीं है. वो सुकेश को उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल के जरिए जानती थीं. नोरा ने सुकेश से किसी भी तरह के महंगे गिफ्ट्स लेने की बात को पूरी तरह से गलत बताया है.

Advertisement

जैकलीन के वकील ने दिया नोरा को जवाब
नोरा फतेही के आरोपों पर अब जैकलीन फर्नांडिस के वकील का बयान आया है. जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने अभिनेत्री की तरफ से सफाई देते हुए कहा कि उनकी क्लाइंट जैकलीन ने कभी भी नोरा फतेही के खिलाफ कुछ नहीं कहा. ये कोई मिसकम्युनिकेशन है. जैकलीन ने जो भी बयान दिया वो न्यायिक अधिकारियों के सामने पूछताछे के दौरान दिया.

वकील ने दी नोरा को चेतावनी
जैकलीन के वकील ने नोरा के आरोपों को गलत बताया है. साथ ही उन्होंने नोरा को चेतावनी दे दी है. जैकलीन के वकील ने कहा कि नोरा फतेही ने किसी भी कार्यवाही के होने से पहले मुकदमे की कॉपी लीक कर दी है, इसलिए जैकलीन अब जरूरत पड़ने पर कानूनी तौर पर नोरा फतेही के खिलाफ मानहानि का केस कर सकती हैं. 

नोरा ने नहीं लिया था सुकेश का गिफ्ट
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही दोनों ही ED के निशाने पर हैं. इस केस की तहकीकात के लिए ED दोनों ही एक्ट्रेसेस से कई बार पूछताछ कर चुकी है. नोरा फतेही पर भी सुकेश चंद्रशेखर से महंगे तोहफे लेने का आरोप है. हालांकि नोरा ने हर बार पूछताछ में इन आरोपों को गलत ही बताया है. कहा गया कि सुकेश ने नोरा फतेही के जीजा बॉबी को 65 लाख की BMW कार गिफ्ट की थी. जांच में सामने आया था कि सुकेश ने BMW कार ऑफर जरूर की थी. मगर एक्ट्रेस ने ये कार लेने से मना कर दिया था. नोरा को शुरुआत से इस डील पर शक था. 

Advertisement

लीना ने फोन पर सुकेश से कराई थी नोरा की बात
सुकेश लगातार नोरा को फोन कर रहा था. जिसके बाद नोरा ने सुकेश का नंबर ब्लॉक कर दिया था. नोरा ने ईडी को जांच में बताया था कि उनकी मुलाकात एक इवेंट में सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल से हुई थी. लीना ने नोरा को गुच्ची का बैग और आईफोन दिया था. लीना ने नोरा को बताया था कि उनके पति सुकेश उनके फैन हैं. लीना ने सुकेश और नोरा की फोन पर बात कराई थी. जहां सुकेश ने नोरा का फैन होने की बात कही थी. 

सुकेश के रडार पर थी कई अभिनेत्रियां
जांच में पता चला कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस, नोरा फतेही के साथ-साथ कई अन्य अभिनेत्रियों को भी टारगेट किया था. जिसमें सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, निक्की तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुषा पाटिल के नाम भी शामिल हैं. इन सब तक पहुंचने में इवेंट मैनेजर पिंकी ईरानी और सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल का अहम रोल था.

गवाहों की लिस्ट में नोरा का 45वां नंबर 
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के गवाहों की लिस्ट में नोरा फतेही का नाम 45वें नंबर पर है. नोरा ने ईडी को बताया था कि कैसे सुकेश ने उसकी एजेंसी Exceed Entertainment प्राइवेट लिमिटेड और अपनी बीवी लीना पॉल के जरिए एक चैरिटी शो में डांस करने के लिए उसे चेन्नई के होटल में बुलाया था. इसी इवेंट के दौरान उसने नोरा को गुच्ची का एक बैग और एक आईफोन लीना के जरिए गिफ्ट किया था.

Advertisement

बीएमडब्लू कार की पेशकश
शातिर सुकेश चंद्रशेखर की जब पहली बार फोन पर नोरा फतेही से बात हुई थी, उसने खुद को बड़ा फैन बताते हुए गिफ्ट में एक बीएमडब्ल्यू कार देने की पेशकश की. लेकिन नोरा ने लेने से मना कर दिया. क्योंकि उनके पास पहले से ही ये कार है. 

जैकलीन पर लुटाए करोड़ों रूपये
सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस पर करीब 10 करोड़ रुपये उड़ाए. जिसमें बिर्किन बैग, Chanel और गूची जैसे महंगे गिफ्ट्स दिए गए. इनमें लग्जरी आइटम्स, कार्स, एक घोड़ा समेत अन्य तोहफे शामिल भी हैं. यही नहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो सुकेश ने जैकलीन को लुभाने के लिए कहा था कि वो एक 500 करोड़ रुपये के बजट से फिल्म बनाएगा, जिसमें मुख्य भूमिका जैकलीन की होगी. 

सुकेश चंद्रशेखर की आय का जरिया है ठगी
सुकेश चंद्रशेखर के पास इतना पैसा कहां से आया? जिस वो पानी की तरह बहा रहा था, करोड़ों के गिफ्ट बांट रहा था. ED की जांच के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर एक शातिर ठग है. वह कोई मेहनत की कमाई, नहीं लुटा रहा था. वह ठगी के पैसे को दोनों हाथों से बांट रहा था. दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर साल 2017 से जेल में है, लेकिन जेल के भीतर से ही उसने कई ठगी की वारदातों को अंजाम दिया. हालांकि ईडी का कहना है कि जांच में सुकेश के कई दावे फर्जी पाए गए हैं. उसकी आय का जरिया अभी फिलहाल ठगी के रूप में ही सामने आया है.

Advertisement

क्या है 200 करोड़ की वसूली का केस
तिहाड़ जेल के भीतर रहते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने रैनबैक्‍सी के पूर्व मालिक शिविंदर सिंह की पत्‍नी अदिति सिंह को अपने जाल में फंसा लिया था, सुकेश ने उनको यकीन दिलाया कि वह गृह मंत्रालय का बड़ा अधिकारी है और उनके पति की जमानत करा देगा. अदिति सिंह को भी उसकी बातों पर यकीन हो गया. जिसके बाद उसने 200 करोड़ रुपये का पेमेंट करवा लिया. लेकिन कुछ महीने बाद ही अदिति सिंह को पता चला कि सुकेश एक ठग है. 

लगातार होती है पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब यह खंगाल रहा है कि सुकेश चंद्रशेखर ने और किन-किन लोगों को अपना शिकार बनाया? कहां-कहां पैसे उड़ाए? पूछताछ में उसने कई और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम लिए थे. जिसमें से अधिकतर से पूछताछ की जा चुकी है. 

जेल में हर महीने देता था 1 करोड़ रिश्वत
एक साल में जेल में ही बैठ कर सुकेश 200 करोड़ कमा सकता है तो क्या कुछ करोड़ जेल स्टाफ को नहीं दे सकता? जेल में दिल खोल कर पैसे दिए उसने. महीने का करीब एक करोड़. यानी एक साल में लगभग 12 करोड़. ये पुलिस का इल्जाम है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इस पूरे मामले की जांच की थी. जब कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई तो उसमें कहा गया कि जेल के अंदर जेल स्टाफ पूरी तरह बिका हुआ था. ऊपर से नीचे तक हरेक को सुकेश पैसे देता था. वो भी एक महीने का एक करोड़. चार्जशीट के मुताबिक सुकेश के पास जेल में पूरे साल भर तक मोबाइल था. आईफोन 12 प्रो और आईफोन 11. इन्ही मोबाइल नंबरों से वो जेल में बैठ कर ही बाहर के लोगों को चूना लगाता और उनसे पैसे ऐंठता था.

Advertisement

शातिर ठग है सुकेश चंद्रशेखर
सुकेश कर्नाटक के बेंगलुरू का रहने वाला है. फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद है. उसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वो लोगों को झांसा देकर मोटी वसूली कर चुका है. कभी आला अफसर तो कभी खुद को बड़े नेता का रिश्तेदार बताकर उसने 100 से ज्यादा लोगों को चूना लगाया. उसका नाम अक्सर विवादों में रहता है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement