बार पर छापेमारी के दौरान पुलिस भी हैरान, आपत्तिजनक हालत में मिले कपल, अश्लीलता के आरोप में 44 लोगों पर मामला दर्ज

सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने शनिवार रात को विट्ठलवाड़ी स्थित उस बार पर छापा मारा. जब पुलिस की टीम अंदर दाखिल हुई तो पाया कि वहां ग्राहक अनुचित व्यवहार कर रहे थे. कई लोग आपत्तिजनक हालत में थे.

Advertisement
पुलिस ने बार में मौजूद 44 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है पुलिस ने बार में मौजूद 44 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में जब पुलिस ने एक बार पर छापेमारी की तो सारे पुलिसकर्मी अंदर का मंजर देखकर हैरान रह गए. दरअसल, बार के अंदर कई कपल और अन्य लोग आपत्तिजनक हालात में पकड़े गए. इसके बाद अश्लीलता फैलाने के आरोप में 44 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ठाणे पुलिस ने इस कार्रवाई की जानकारी मंगलवार को दी.

Advertisement

ठाणे पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि एक बारे में अश्लील कृत्य हो रहा है. उसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने शनिवार रात को विट्ठलवाड़ी स्थित उस बार पर छापा मारा. जब पुलिस की टीम अंदर दाखिल हुई तो पाया कि वहां ग्राहक अनुचित व्यवहार कर रहे थे. कई लोग आपत्तिजनक हालत में थे.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने वहां चल रहे इस कृत्य को बंद कराया और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (अश्लील कृत्य और गाने) और 54 (अपराध के समय उकसाने वाले की मौजूदगी) के तहत बार संचालकों और अन्य कर्मचारियों सहित 44 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement