Maharashtra: पहले बातचीत, फिर हमला... कल्याण की सड़क पर सरेआम चाकू मारकर ऐसे किया मर्डर

महाराष्ट्र के कल्याण की 100 फीट रोड पर दो-तीन व्यक्ति पीड़ित के पास पहुंचकर उससे बात करने लगे और फिर अचानक बाद में उन्होंने उस युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में वो युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और हमलावर मौके से फरार हो गए.

Advertisement
हमलावरों ने सरेआम चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी हमलावरों ने सरेआम चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 02 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां कुछ हमलावरों ने एक शख्स को सरेआम सड़क पर चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस खूनी वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. अभी तक पुलिस कातिलों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है. साथ ही हत्या का मकसद भी अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

कत्ल की ये वारदात ठाणे के कल्याण कस्बे की है. जहां एक 26 वर्षीय युवक से मुलाकात करने के बाद अज्ञात हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी. ठाणे के एक पुलिस अधिकारी ने इस मामले में मंगलवार को जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि घटना शाम के करीब सात बजे कल्याण के 100 फीट रोड पर हुई. हत्या के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है.

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि कल्याण की 100 फीट रोड पर दो-तीन व्यक्ति पीड़ित के पास पहुंचकर उससे बात करने लगे और फिर अचानक बाद में उन्होंने उस युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में वो युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और हमलावर मौके से फरार हो गए.

कोलसेवाड़ी थाने के एक अधिकारी ने इस मामले में बताया कि पीड़ित व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

पुलिस अफसर ने बताया कि पीड़ित के साथ आए एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर कोलसेवाड़ी पुलिस ने सोमवार की रात को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement