Navi Mumbai Mephedrone seized case: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने करीब 60 करोड़ रुपये की कीमत के मेफेड्रोन जब्त करने के बाद पिछले महीने एक ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था. अब इस सिंडिकेट का एक खास मेंबर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. बुधवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों के एक अधिकारी ने इस गिरफ्तारी के बाद में जानकारी दी.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के एक अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि 26 जून को वाशी में ड्रग जब्त किए जाने के बाद जांच की जा रही थी. इसी दौरान आरोपी सूफियान खान का नाम सामने आया था. तभी से ब्यूरो की टीम उसे तलाश रही थी.
असल में एनसीबी ने 31.5 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त करने के बाद ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया था, जो एक सिंथेटिक मनोरंजक प्रतिबंधित पदार्थ है. जब्त किए नशीले सामान की कीमत करीब 60 करोड़ रुपये है. इस मामले में एनसीबी ने मुंबई के नागपाड़ा, डोंगरी और वडाला इलाके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.
एनसीबी के अफसर ने आगे बताया कि सूफियान खान को एनसीबी ने ड्रग सिंडिकेट का एक महत्वपूर्ण सदस्य बताया था, वह ऑपरेशन के बाद लगातार अपने ठिकाने और फोन नंबर बदलता रहा. और एजेंसी उसे तलाश करती रही.
इसी दौरान एनसीबी के अधिकारियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि सूफियान खान वाशी इलाके में देखा गया है. इसी विशेष इनपुट के आधार पर एनसीबी की टीम ने काम किया और सोमवार को वाशी के एक लॉज से सूफियान को गिरफ्तार कर लिया.
एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि सूफियान खान मुंबई के सीवरी इलाके से काम करता था और उसका आपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है. अभी कई और लोग कानून के हत्थे चढ़ सकते हैं.
aajtak.in