Haldwani Violence Riots: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा में हिंसा को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. इस हिंसक घटना के सोशल मीडिया पर वायरल हुए घटना के वीडियो और फोटोज बहुत ही विचलित करने वाले हैं. एक वीडियो में महिला पुलिसकर्मी ने जानलेवा हिंसा पर उतारू भीड़ से घिरने और बाल-बाल बचने की आपबीती सुनाई है. वह उपद्रव को काबू करने अपनी टीम के साथ पहुंची थी. हमले में घायल पुलिसकर्मी का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
चोटिल महिला पुलिसकर्मी ने बताया, ''हम बाल-बाल बचकर निकल पाए हैं. महिला और पुरुषों की भीड़ छतों और जमीन से पथराव कर रही थी. गलियों में जाम लगा दिया ताकि हम बचकर बाहर नहीं निकल पाएं. बचने के लिए हम 15-20 पुलिसकर्मी एक घर के अंदर घुस गए थे. लेकिन बाहर खड़ी उपद्रवियों की भीड़ ने आग लगाने की कोशिश की. हमने बड़ी मुश्किल से आला अधिकारियों को अपनी लोकेशन भेजी. काफी देर बाद हमारी फोर्स हमें उस घर से निकालने के लिए आई. जब हम निकले तो छतों से फेंके जा रहे पत्थर फोर्स को लगे. कांच की बोतलें और ईंटों से पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिस घरवाले ने हमारी जान बचाई, उसके भी मकान में घुसकर उपद्रवियों ने बवाल किया. उसके दरवाजे और सामान तोड़फोड़ दिया.''
थाने के भीतर पुलिस को जिंदा जलाने की कोशिश: DM वंदना सिंह
हल्द्वानी हिंसा पर नैनीताल जिले की डीएम वंदना सिंह ने कहा, पुलिस के ऊपर पथराव किया गया. पुलिस वालों को थाने में जिंदा जलाने की कोशिश की गई. यह एक सुनियोजित हमला था. पुलिस प्रशासन पर पत्थरों से हमला किया गया. पेट्रोल बम से से आग लगाकर थाने में आग लगा दी गई. थाने से पुलिस अधिकारियों को उपद्रवियों की भीड़ ने बाहर नहीं आने दिया. थाने के बाहर खड़े लोग पुलिस अधिकारियों को मारना चाह रहे थे, इसलिए उपद्रव कर रहे थे.
डीएम वंदना सिंह ने कहा, भीड़ इस ढांचे को बचाने की कोशिश नहीं कर रही थी. बस वह लोग प्रशासन को मारने की कोशिश कर रहे थे. वो सरकार को बताना चाहते थे कि हम कानून से ऊपर हैं. क्योंकि जिस जगह से अतिक्रमण हटाया गया, वहां कोई धार्मिक परिसर के नाम पर रजिस्टर्ड जगह नहीं थी. यह एक खाली प्रॉपर्टी थी. कुछ लोग उसे मदरसा कहते हैं, कुछ नमाज स्थल कहते हैं. लेकिन कुछ मान्यता प्राप्त और पंजीकृत नहीं है.
CM धामी ने दिए सख्त एक्शन के निर्देश
उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राजधानी देहरादून में उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर हालात की समीक्षा की तथा अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं.
क्या है मामला
दरअसल, हल्द्वानी के बनभूलपुरा स्थित इंदिरा नगर क्षेत्र में मलिक के बगीचे में बने अवैध मदरसे और नमाज स्थल को नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान मलिक के बगीचे के आसपास रहने वाले तमाम कथित अराजक तत्वों ने पुलिस और प्रशासन के ऊपर पथराव कर दिया. अराजक तत्वों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और फिर हल्का बल प्रयोग किया.
पूरी तरह से अवैध
इस दौरान, नैनीताल के SSP प्रह्लाद मीणा की अगुवाई में भारी पुलिस बल तैनात रहा. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि धवस्त किया गया मदरसा और नमाज स्थल पूरी तरह से अवैध है. निगमायुक्त ने बताया कि इस स्थल के पास स्थित तीन एकड़ जमीन पर नगर निगम ने पूर्व में ही कब्जा ले लिया था और अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को सील कर दिया था जिसे आज ध्वस्त किया गया है. पुलिस ने बताया कि पथराव करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
aajtak.in