Maharashtra : छुटकारा पाने के लिए प्रेमिका को धारदार हथियार से काटा, आरोपी बोला- 'रोज झगड़े होते थे'

ठाणे के पास कसारा के जंगल में मिली युवती की लाश वाले केस में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, युवती को उसका प्रेमी घुमाने ले जाने का बोलकर कसारा के जंगल लाया था. फिर यहां उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी थी.

Advertisement
युवती की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार. युवती की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार.

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

मुम्बई से सटे ठाणे जिले के कसारा में 5 जनवरी को  20-25 साल की युवती की लाश मिली थी. शव पर धारदार हथियार से किए कई वार के निशान मिले थे. हत्या करने के बाद शव को कसारा के जंगल मे फेंक दिया गया था. मामले की जांच कर रही पुलिस ने भिवंडी इलाके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

कसारा पुलिस को युवती के शव के पास ही मोबाइल फोन मिला था, लेकिन फोन लॉक था. पुलिस ने सायबर एक्सपर्ट की मदद से 5 जनवरी को ही मोबाइल अनलॉक किया और युवती पहचान कर ली गई थी. शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मुंबई-नासिक-आगरा हाईवे पर लगे सीसीटीवी चेक किए थे. फुटेज में बाइक पर दो युवकों से साथ युवती जाती हुई रिकॉर्ड हुई थी.

Advertisement

अहम सबूत हाथ लगते ही हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए कसारा पुलिस ने चार टीमें बनाई थी.युवती की कॉल डिटेल भी पुलिस ने निकलवाई थी. वहीं, सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगी थी. जिन नंबरों से कॉल आए थे, उनकी लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम भिवंडी पहुंची. यहां उन्होंने रिजवान और उसके दोस्त अरशद को गिरफ्तार किया गया. 

युवती के साथ लिव-इन में था रिजवान

हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि रिजवान और युवती बीते एक साल से भिवंडी में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. मगर, कुछ महीनों से दोनों के बीच विवाद हो रहा था. 

रिजवान ने पुलिस को बताया कि रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर मैंने युवती की हत्या करने का प्लान बनाया और अपने प्लान में दोस्त अशरफ को भी शामिल कर लिया.

Advertisement

घुमाने का कहकर लाए और कर दी हत्या

दोनों ने पुलिस को बताया कि घुमाने ले जाने की बात कहकर हम उसे करासा के जंगल ले गए थे. फिर यहां धारदार हथियार से उसके शरीर पर कई वार किए. उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके बाद हम वहां से भाग निकले थे. मगर, हमारा फोन पर ध्यान नहीं गया था.

( रिपोर्ट - विक्रांत चौहान) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement