महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस दिल्ली स्थित EOW दफ्तर में पेश हुईं. अभिनेत्री से इस मामले में करीब आठ घंटे तक पूछताछ चली. डीसीपी रैंक के अधिकारियों ने पूछताछ की. फिलहाल उन्हें कल पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है. जैकलीन के जवाबों पर सीनियर अफसर डिस्कस करेंगे, इसके बाद तय करेंगे कि पूछताछ के लिए दोबारा बुलाना है या नहीं.
जानकारी के मुताबिक पहले पिंकी ईरानी और जैकलीन के अलग-अलग बयान दर्ज किए गए उसके बाद दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान जैकलीन कुछ सवालों के जवाब देने से बचीं. कई सवालों पर ईरानी और जैकलीन के जवाब मेल नहीं खा रहे हैं. पिंकी ईरानी ने ही सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडिस की मुलाकात करवाई थी.
तीसरे समन पर पेश हुईं जैकलीन
दिल्ली पुलिस की EOW शाखा ने इससे पहले भी जैकलीन को पूछताछ के लिए दो बार (12 September और 29 August) समन भेजा था, लेकिन जैकलीन पुलिस के सामने पेश नहीं हुई थी. तीसरा समन जारी करते हुए दिल्ली पुलिस ने एक्ट्रेस को पेश होने के सख्त निर्देश दिए थे.
ये अफसर कर रहे पूछताछ
जानकारी के मुताबिक EOW की ज्वॉइंट कमिश्नर छाया शर्मा , स्पेशल कमिश्नर रविन्द्र यादव और इनके अलावा लगभग 5 से 6 अफसर जैकलीन से पूछताछ कर रहे हैं.
सुकेश के बार में जानती थीं जैकलीन
ईडी ने जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ भी 215 करोड़ की महाठगी के मामले में अदालत में चार्जशीट दाखिल की है. जैकलीन पर आरोप है कि सुकेश चंद्रशेखर ने उनको करीब 7 करोड़ रुपये की जूलरी गिफ्ट की.
इसके अलावा लगभग 9-9 लाख रुपये की 3 पर्शियन बिल्लियां, करीब 52 लाख रुपये का एक अरबी घोड़ा, कानों में पहनने वाली 15 जोड़ी बालियां यानी कुंडल, डायमंड के सेट, बेशकीमती क्रॉकरी, गुच्ची और शनेल जैसे महंगे ब्रांड्स के डिजाइनर बैग, जिम में पहनने के लिए गुच्ची के दो आउटफिट्स, लुई वितों के कई जोड़ी जूते, हमीज के दो ब्रेसलेट, एक मिनी कूपर कार, रॉलेक्स की महंगी घड़ियां भी गिफ्त की थीं.
इतना ही नहीं जैकलीन की सुकेश चंद्रशेखर के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं. ईडी ने चार्जशीट में कहा था कि जैकलीन को ठग सुकेश के काले कारनामों के बारे में पता था लेकिन फिर भी वह उनके महंगे तोहफों को कबूल करती गईं.
देश छोड़कर नहीं जा सकतीं जैकलीन
ईडी की चार्जशीट मुताबिक जैकलीन पर लगाए गए इल्ज़ाम सही ठहरते हैं या नहीं और उसके बाद ही मुकदमा आगे चलाया जाएगा. फिलहाल जैकलीन को विदेश जाने की इजाजत नहीं है.
ईडी ने बताया है कि जैकलीन फर्नांडिस से सुकेश चंद्रशेखर ने दिसंबर 2020 से जनवरी 2021 के दौरान संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन पहले उसने कॉल का जवाब नहीं दिया था.
पहले जैकलीन ने यह आरोप लगाया था कि सरकारी दफ्तर के किसी शख्स ने उनको सुकेश चंद्रशेखर से संपर्क करने के लिए कहा था, लेकिन तब वो सुकेश को सुकेश चंद्रशेखर नहीं, बल्कि शेखर रत्न वेला के नाम से जानती थीं.
हिमांशु मिश्रा / अरविंद ओझा