हैंडग्रेनेड और डेटोनेटर होने की सूचना, दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पुलिस ने घर को घेरा

गुरूग्राम के सेक्टर-1 स्थित एक घर में हथियार रखे होने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई है. घर में हैंड ग्रेनेड और डेटोनेटर रखे होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है.

Advertisement
गुरुग्राम पुलिस ने एक घर को चारों तरफ से घेर लिया है गुरुग्राम पुलिस ने एक घर को चारों तरफ से घेर लिया है

तनसीम हैदर

  • गुरुग्राम,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST
  • सेक्टर-1 के एक घर पर छापेमारी
  • पुलिस ने चारों तरफ से घर को घेरा

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में मंगलवार की सुबह बड़ी पुलिसिया हचलच देखी गई. एक घर को पुलिस के आला अफसरों और कर्मियों ने घेर लिया है. दरअसल, गुरुग्राम के सेक्टर-1 के एक घर में पुलिस को हथियार रखने की खबर मिली. इस खबर के बाद सुबह-सुबह पुलिस की एक बड़ी टीम ने पूरे घर को घेर लिया है.

गुरुग्राम पुलिस को खबर मिली है कि घर में हैंड ग्रेनेड और डेटोनेटर के साथ भारी मात्रा में हथियार रखे गए हैं. खबर मिलते ही एसीपी और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई और पूरे घर को चारों तरफ से घेर लिया है. फिलहाल छापेमारी से पहले एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं और पुलिस की बाकी टीम को अलर्ट कर दिया गया है.

Advertisement

(खबर अपडेट की जा रही है)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement