गुजरातः व्यापारी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 4 लाख मांगे, महिला सब इंस्पेक्टर समेत 3 सस्पेंड

गुजरात के सूरत में महिला सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबलों ने एक व्यापारी के घर पर छापा मारा. उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. साथ ही 4 लाख रुपये की मांग की. हालांकि शिकायत के बाद तीनों को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
आरोपी महिला सब इंस्पेक्टर (फाइल फोटो) आरोपी महिला सब इंस्पेक्टर (फाइल फोटो)

संजय सिंह राठौर

  • सूरत,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST
  • पुलिस कमिश्नर ने की कार्रवाई
  • तीनों के खिलाफ जांच के आदेश

गुजरात के सूरत में एक कारोबारी के घर छापा मार कर उसे झूठे केस में फंसाने का मामला सामने आया है. सूरत के उमरा पुलिस थाने की एक महिला सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबलों पर 4 लाख रुपए वसूलने का आरोप है. इसकी शिकायत पीड़ित कारोबारी ने पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर से की. उन्होंने तीनों आरोपियों को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए हैं

Advertisement

दरअसल, मामला एक व्यापारी को शराब के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 4 लाख रुपये ऐंठने का है. उमरा पुलिस थाने के राम चौक पुलिस चौकी पर तैनात महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर केएन चोपड़ा ने व्यापारी करण साहनी के खिलाफ शराब पीने का मामला दर्ज किया था. इतना ही नहीं, महिला सब इंस्पेक्टर ने 2 कांस्टेबलों के साथ व्यापारी के फ्लैट में छापेमारी भी की. व्यापारी के बुजुर्ग माता-पिता के साथ दुर्व्यवहार किया. साथ ही व्यापारी से 4 लाख की रिश्वत मांगी. व्यापारी ने मामले की शिकायत सूरत पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर से की.

आरोपी महिला सब इंस्पेक्टर

पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि महिला पुलिस इंस्पेक्टर और उसके साथी बिना किसी अधिकारी को जानकारी दिए व्यापारी के घर में छापा मारने गए थे. पुलिस कमिश्नर ने आरोपी महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर केएन चोपड़ा, पुलिस कांस्टेबल हरेश हुसडिया और सत्यपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement
आरोपी महिला सब इंस्पेक्टर

सूरत पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर ने बताया कि उमरा पुलिस स्टेशन की एक महिला पीएसआई और उसके साथ के दो पुलिस कर्मचारी एक व्यापारी के घर गए थे. उनकी कार्य पद्धति संदेहास्पद मिलने पर उनके ख़िलाफ़ शिकायत की गई थी. महिला पीएसआई और दो कांस्टेबलों को सस्पेंड किया गया है.जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement