नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को तलब किया है. एजेंसी ने शुक्रवार को इस संबंध में उन्हें समन भेज दिया है.
75 वर्षीय सोनिया गांधी को इससे पहले ईडी ने 8 जून को तलब किया था लेकिन 3 जून को सोनिया गांधी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इसलिए उन्होंने एजेंसी के सामने पेश होने के लिए समय मांगा था.
13 जून को राहुल गांधी होंगे पेश
ईडी ने इसी मामले में पूछताछ के लिए राहुल गांधी को 13 जून को तलब किया है. वायनाड सीट से सांसद राहुल गांधी को पहले एजेंसी ने 2 जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन राहुल गांधी उस समय देश से बाहर था. इसके बाद एजेंसी ने उन्हें 13 जून को मध्य दिल्ली में अपने मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है.
अवैध संपत्तियों को लेकर होगी पूछताछ
ईडी के मुताबिक, यह इस केस में पहला समन है. इस मामले में उन कांग्रेस नेताओं के बयान पहले ही दर्ज हो चुके हैं, जो नेशनल हेराल्ड और AJL में पदाधिकारी थे. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से AJL द्वारा अधिग्रहित कथित अवैध संपत्तियों के मामले में पूछताछ होगी.
2015 से जमानत पर हैं राहुल-सोनिया
2015 में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जल्द सुनवाई के लिए बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने के लिए कहा था. 19 दिसंबर 2015 को सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ट्रायल कोर्ट ने जमानत दे दी थी. 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने मामले को रद्द करने से इनकार करते हुए सभी 5 आरोपियों सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडिस और सुमन दुबे को कोर्ट में पेश होने से छूट दे दी थी.
कांग्रेस के खिलाफ साजिश रच रही बीजेपी
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि बीजेपी सरकार सभी मोर्चों पर अपनी नाकामियों को छिपाने में बुरी तरह विफल होने की वजह से छटपटा रही है. देश को गुमराह करने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व के खिलाफ साजिश रची जा रही है.
2012 में चर्चा में आया था नेशनल हेराल्ड केस
नेशनल हेराल्ड का मामला 2012 में चर्चा में आया था. तब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है.
स्वामी ने आरोप लगाया था कि यह सब कुछ दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपये की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया. साजिश के तहत यंग इंडियन लिमिटेड को टीजेएल की संपत्ति का अधिकार दिया गया है.
aajtak.in