तेलंगाना के फर्म पर ED का एक्शन, 66.3 करोड़ की संपत्ति अटैच

तेलंगाना की एक फर्म पर ईडी की चाबुक चली है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में फर्म की करीब 66.30 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर दी है.

Advertisement
ईडी का एक्शन ईडी का एक्शन

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने की कार्रवाई
  • 1500 करोड़ के मार्केटिंग स्कैम की ईडी कर रहा जांच

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने तेलंगाना की एक फर्म की करीब 66.30 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर दी है. ईडी ने ये कार्रवाई तेलंगाना के साइबराबाद थाने में दर्ज एक मामले की जांच करते हुए की है. जिस फर्म के खिलाफ ईडी ने ये कार्रवाई की है, उसका नाम इंडसवीवा हेल्थ साइंस प्राइवेट लिमिटेड बताया जा रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक साइबराबाद थाने में इस फर्म के चेयरमैन सीए अंजार और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत 1500 करोड़ रुपये के मार्केटिंग स्कैम का मामला दर्ज किया गया था. अधिकारियों के मुताबिक कंपनी का स्ट्रक्चर अवैध पिरामिड टाइप है और ये डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस की आड़ में काम कर रही थी. आरोप के मुताबिक कंपनी ने बड़ी तादाद में वितरकों की नियुक्ति की.

ईडी की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि कंपनी ने झूठे प्रलोभन देकर करीब 10 लाख लोगों को सदस्य बनाया और अपनी स्थापना के बाद से करीब 1500 करोड़ रुपये जुटाए. कंपनी ने कुछ ऐसे प्रोडक्ट लॉन्च किए जो पूरी तरह से बेकार थे. कंपनी के चेयरमैन सीए अंजार और अभिलाष थॉमस पर फंड अन्य कंपनियों और अपने व्यक्तिगत खाते में ट्रांसफर करने का आरोप है.

Advertisement

ईडी ने अब कंपनी की 66.30 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई कर दी है. गौरतलब है कि सीए अंजार और अभिलाष थॉमस को ईडी ने 15 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. ये दोनों अभी न्यायिक हिरासत में हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement