Begusarai: गोलीकांड के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, अब किया इनाम का ऐलान

बेगूसराय गोलीकांड के मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. कई जगहों पर छापेमारी के बावजूद बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. ऐसे में अब अपराधियों को पकड़ने के लिए बिहार पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनाम का ऐलान किया है.

Advertisement
अपराधियों को पकड़ने के लिए इनाम का ऐलान अपराधियों को पकड़ने के लिए इनाम का ऐलान

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

बिहार के बेगूसराय में मंगलवार की शाम को गोलीकांड को अंजाम देकर फरार हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए अब बिहार पुलिस ने इनाम का ऐलान किया है.

डीआईजी ने गोलीबारी करने वाले बदमाशों की सूचना देने वाले शख्स को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है. इससे पहले पुलिस ने संदिग्ध हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज जारी किया था जिन पर इस गोलीबारी को अंजाम देने का शक है. 

Advertisement

बता दें कि बेगूसराय में ताबड़तोड़ गोलीबारी कर फरार हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस कई जिलों की सीमा को सील कर सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही है. आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं. पुलिस ने पांच संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है.

हालांकि गोलीबारी की घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. मंगलवार को बदमाशों के ताबड़तोड़ फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई थी जबकि 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

क्या है पूरा मामला

बेगूसराय में मंगलवार की शाम को करीब साढ़े पांच बजे दो बदमाशों ने नेशनल हाइवे 28 पर चार थाना क्षेत्रों में जमकर खूनी तांडव मचाया. बदमाशों ने 10 लोगों को गोली मारी, जिसमें से 31 साल के चंदन कुमार की मौत हो गई है.

Advertisement

करीब 30 किलोमीटर के क्षेत्र में दो बंदूकधारी गोलियां बरसाते रहे. जो भी सामने आया उसे निशाना बनाते हुए चार थाना क्षेत्रों से गुजरे. मगर, पुलिस न तो वारदात के दौरान उन्हें रोक पाई और न ही अब तक उनका कोई सुराग लगा पाई है.

पुलिस ने की नाकेबंदी 

बदमाश फुलवरिया, बछवाड़ा, तेघडा और चकिया थाना इलाकों मे फायरिंग करते हुए आराम से फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने पूरे शहर को सील कर दिया.

पटना, समस्तीपुर, खगडिया, नालंदा, लखीसराय जिलों में नाकेबंदी की गई है. एसपी से लेकर आईजी तक सड़कों पर आ गए हैं और ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement