1 कत्ल, 2 आरोपी, 170 सीसीटीवी कैमरे, 230 लोगों से पूछताछ...फिर 600 किमी दूर मिला कातिल का सुराग

घटना 4 अगस्त की है. आउटर दिल्ली जिले में एक युवक का कत्ल हुआ था. पुलिस के मुताबिक उस दिन मंगोलपुरी थाने के पास पार्किंग के सामने वाई-ब्लॉक पार्क में सैफ नामक एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
पुलिस ने 600 किमी तक दौड़ लगाने के बाद आखिरकार कातिल को पकड़ ही लिया पुलिस ने 600 किमी तक दौड़ लगाने के बाद आखिरकार कातिल को पकड़ ही लिया

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST
  • 4 अगस्त को दिल्ली के पार्क में हुआ था सैफ का मर्डर
  • चाकू से गोदकर की गई थी सैफ की हत्या
  • कड़ी मशक्कत के बाद दोनों आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस को कत्ल की एक पहेली को सुलझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन पुलिस ने आखिरकार कातिल को पकड़ ही लिया. इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने कई शहरों की खाक छानी और 600 किमी दूर से कत्ल के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. पकड़े जाने पर आरोपियों ने बताया कि मर्डर करने के लिए उन्होंने बटन वाला चाकू ऑनलाइन शॉपिंग एप से ऑर्डर करके मंगाया था. और इस कत्ल की वजह बनी एक लड़की, जो कातिल की एक्स गर्लफ्रेंड थी.

Advertisement

घटना 4 अगस्त की है. आउटर दिल्ली जिले में एक युवक का कत्ल हुआ था. पुलिस के मुताबिक उस दिन मंगोलपुरी थाने के पास पार्किंग के सामने वाई-ब्लॉक पार्क में सैफ नामक एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक को उसके रिश्तेदार पहले अस्पताल ले गए थे. जहां सैफ को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो दो चश्मदीद गवाहों ने बताया कि पार्क में बिल्ला और एक अन्य युवक ने सैफ पर हमला किया था. इस जानकारी के बाद ना मंगोलपुरी में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया.

पुलिस के अनुसार, आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी चल रही थी. पुलिस टीम ने कानपुर और फतेहपुर में आरोपियों के रिश्तेदारों और अन्य ठिकानों पर भी दबिश दी. इसी दौरान टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपियों की लोकेशन पता चल गई. पुलिस को ये भी पता चला कि वारदात के बाद कैट्स एम्बुलेंस के एक नंबर पर संपर्क किया गया था. अंबेडकर अस्पताल से घायलों को दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर रेफर करने के संबंध में कंट्रोल रूम से एक कॉल आई थी. पुलिस को पता चला कि वारदात के वक्त दोनों हमलावर भी घायल हो गए थे और दोनों को सफदरजंग अस्पताल में इलाज मिला और उसके बाद वे गिरफ्तारी से बचने के लिए यूपी भाग गए.

Advertisement

इसे भी पढ़ें-- तेलंगानाः जली हुई कार की डिग्गी में थी अनजान शख्स की लाश, पुलिस ने 24 घंटे में खोला राज

पुलिस उनकी तलाश में आगरा, कानपुर, फतेहपुर और लखनऊ जैसे कई जिलों में खाक छान रही थी. करीब 600 किलोमीटर से ज्यादा का सफर कर लेने के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी बाराबंकी में देखे गए हैं. इस बारे में सटीक जानकारी मिली. इससे पहले पुलिस की टीम ने विभिन्न जगहों पर संदिग्धों की तलाश में छापे मारे. करीब 170 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. 230 व्यक्तियों से पूछताछ की. फिर बाराबंकी बस स्टैंड के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ने आखिरकार दोनों कातिलों की गवाही दे दी. दोनों 9 तारीख को रात के वक्त दिल्ली की बस में सवार होते दिखाई दिए. इसके बाद दिल्ली में कश्मीरी गेट और आनंद विहार बस स्टैंड पर पुलिस टीम तैनात की गई और 10 अगस्त की सुबह 11:30 बजे आनंद विहार बस स्टैंड से पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने कत्ल के आरोपी असद उर्फ बिल्ला और उसके एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी असद उर्फ बिल्ला ने बताया कि उसने 9वीं तक पढ़ाई की और उसके बाद वो दिल्ली आ गया और डिलीवरी बॉय का काम शुरू कर दिया. इसी दौरान वो एक लड़की के संपर्क में आया. लॉकडाउन के दौरान वो कानपुर लौट आया और गर्लफ्रेंड से उसका ब्रेकअप हो गया. कुछ टाइम बाद उसे पता चला कि एक सैफ नाम का शख्स उसकी एक्स गर्लफ्रैंड से बात करता है. बिल्ला गुस्से में आ गया और उसने दिल्ली आकर सैफ को ऐसा न करने की चेतावनी दी. लेकिन जब सैफ नहीं माना तो वो दिल्ली आया और ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से एक बटन वाला चाकू खरीदा और फिर अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर पहले सैफ को पार्क में बुलाया और फिर उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement