आनंद गिरि ने नरेंद्र गिरि को दी थी धमकी, वीडियो वायरल कर दूंगा! CBI की चार्जशीट में खुलासा

प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरी की संदेहास्पद स्थिति में मौत की जांच कर रही सीबीआई द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट से खुलासा हुआ है कि 23 मई को आरोपी आनंद गिरि, महंत रवींद्र पुरी और नरेंद्र गिरि की बातचीत में आनंद गिरि ने ऑडियो वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी. 

Advertisement
आनंद गिरि ने नरेंद्र गिरी को फोन पर दी थी धमकी आनंद गिरि ने नरेंद्र गिरी को फोन पर दी थी धमकी

संतोष शर्मा

  • प्रयागराज,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST
  • सीबीआई को मिला धमकाने वाला ऑडियो
  • रविंद्र पुरी ने आनंद गिरि और नरेंद्र गिरि के बीच सुलह कराने की कोशिश की थी

प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरि की संदेहास्पद स्थिति में मौत की जांच कर रही सीबीआई ने अब इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. सीबीआई की चार्जशीट से खुलासा हुआ है कि 23 मई को आरोपी आनंद गिरि, महंत रवींद्र पुरी और नरेंद्र गिरि की बातचीत में आनंद गिरि ने ऑडियो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी. 

इसी ऑडियो ने सुझाया केस 

वीडियो कौन सा है यह पता नहीं चला है, लेकिन मई 2021 में नरेंद्र गिरि को फोन पर आनंद गिरि ने धमकी दी थी कि उसके पास ऐसा वीडियो है जिसे देखकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक जाएगी. सीबीआई को धमकाने का वह ऑडियो मिल गया है. केस के खुलासे में इस ऑडियो ने बड़ी भूमिका निभाई है. आरोपी आनंद गिरि ने नरेंद्र गिरि को बातचीत में कहा था- ''मैं आपको वीडियो भेजूंगा तो आपके पैरों तले की ज़मीन खिसक जाएगी.''

Advertisement

रविंद्र पुरी ने दोनों के बीच कराया था समझौता

बताया गया है कि आनंद गिरि हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी के पास पहुंचा था. रविंद्र ने आनंद गिरि और नरेंद्र गिरि दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की थी और इन दोनों की बात भी कराई थी. सीबीआई को आरोपी आनंद गिरि के मोबाइल से महंत नरेंद्र गिरि और महंत रवींद्र पुरी के साथ हुई बातचीत की तमाम रिकॉर्डिंग मिली हैं.

बता दें कि ऑडियो और वीडियो वायरल करने की धमकी के तीसरे दिन, आनंद गिरि और नरेंद्र गिरि के बीच लखनऊ में समझौता हो गया था. यह समझौता 26 मई को पूर्व मंत्री इंदु प्रकाश मिश्रा के लखनऊ स्थित आवास पर हुआ था.

आत्महत्या से पहले महंत नरेंद्र गिरि ने आनंद गिरि की ब्लैक मेलिंग का जिक्र, सतुआ बाबा से बातचीत में किया था. 

Advertisement

25 नवंबर को होगी मामले की सुनवाई

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement