हरियाणा के सोनीपत में फेसबुक पर हुई दोस्ती प्यार में बदली जिसके बाद साजिश और कत्ल की ऐसी वारदात हुई जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. यहां प्रेमी ने प्रेमिका की मदद लेकर पहले अपनी पत्नी का कत्ल करवाया और फिर प्रेमिका के पति का कत्ल हुआ. तेरहवीं से पहले ही दोनों ने शादी भी कर ली. तेरहवीं पर किसी के हाथ मोबाइल लगा, तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.
सोनीपत के गांव नाहरा में ऐसा मामला सामने आया है जहां पर एक प्रेमी-प्रेमिका ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया. इस बारे में जिसने भी सुना, उसके रोंगटे खड़े हो गए. 13 जून को जयसिंह नाम के व्यक्ति की मौत हुई थी. उसकी मौत के बाद उसका दाह-संस्कार कर दिया गया था. वहीं, उसकी तेरहवीं के दिन रिश्तेदार घर पर इकट्ठे हुए थे. उनमें से ही एक के हाथ जयसिंह की पत्नी रेखा का फोन हाथ लग गया. जब उसने फोन में देखा तो जो खुलासा हुआ, उसे देख वह दंग रह गई.
खुलासा हुआ कि रेखा ने गांव के ही नवीन के साथ आर्य समाज मंदिर में 22 जून शादी कर ली है. बाद में पूरे मामले का खुलासा होता है और पता चलता है कि नवीन में 28 मई को पहले अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा और फिर 13 जून को रेखा ने अपने पति को भी मौत के घाट उतार दिया. इन दोनों के नाजायज संबंध थे. बाद में दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर रखी थी.
जयसिंह की मां प्रेमलता ने बताया कि उसके बेटे जयसिंह का शव 13 जून को घर में फंदे पर लटका मिला था. उसकी पत्नी रेखा ने परिजनों को उसके आत्महत्या करने की बात कही थी. साथ ही शव की बेकद्री होने की बात कहते हुए दबाव बनाकर उसका पोस्टमार्टम तक नहीं करवाने दिया था जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था.
बुजुर्ग का आरोप है कि उसके बेटे की पत्नी रेखा के गांव के ही युवक नवीन से अनैतिक संबंध हैं. प्रेमलता ने बताया कि 15 दिन पहले 13 जून को सुबह वह गांव में ही रहने वाले अपने दूसरे बेटे के पास गई थी. जब दोपहर करीब 1 बजे वापस लौटी तो रेखा छत पर खड़ी होकर शोर मचा रही थी. उसने उससे पूछा तो वह उसे घर के अंदर लेकर गई थी. वहां पर उसके बेटे का शव फंदे पर लटक रहा था. उसके पैर भी बैड पर टिके हुए थे और घर के अंदर सामान भी बिखरा पड़ा था.
रेखा ने बताया कि जयसिंह ने आत्महत्या कर ली है. उसके बाद अन्य परिजन आए और पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाने लगे तो रेखा ने शव की बेकद्री का बहाना बना कर पोस्टमार्टम न कराने की बात कही थी. उसने परिवार के लोगों पर दबाव बनाकर जयसिंह के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था जिसके चलते मामला पुलिस तक नहीं पहुंच पाया था.
बुजुर्ग ने बताया कि जब वह अपने दूसरे बेटे के घर गई थी तो उसका पोता व पोती घर पर खेल रहे थे. हालांकि जब वह लौटी तो वह घर पर नहीं थे. वहीं, तेरहवीं के दिन जब मोबाइल चेक किया गया तो उसमें फोटो और रिकॉर्डिंग मिली है जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
कुंडली थाना इंचार्ज रविंदर कुमार ने बताया कि रेखा और नवीन की फेसबुक पर दोस्ती हुई ओर उसके बाद रेखा ने नवीन की पत्नी गायत्री की साजिश के तहत हत्या करवा दी. उसके बाद रेखा ने अपने पति जयसिंह को भी मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने अब दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि हत्या की वारदात से जुड़े दूसरे लोगों तक भी पहुंचा जा सके.