कर्नाटक के विजयपुरा से खूनी लव ट्रायंगल की कहानी सामने आई है. पेशे से किसान वीरप्पा अपनी पत्नी सुनंदा और दो बच्चों के साथ रहता था. 31 अगस्त की रात को वीरप्पा पर घर में घुसकर हमला किया गया. इस दौरान वीरप्पा ने पत्नी सुनंदा को अपने प्रेमी सिद्धप्पा का नाम लेते हुए सुना कि वह उसे जिंदा न छोड़े.