मुंबई में Wifi हॉटस्पॉट का पासवर्ड नहीं देने पर युवक की हत्या

मामला पनवेल के सेक्टर-14 का है. जहां हाउसिंग सोसायटियों में काम करने वाले दो युवकों ने एक नाबालिग की हत्या कर दी. मृतक का गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने आरोपियों को अपने वाईफाई हॉटस्पॉट का पासवर्ड देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने पहले मृतक से मारपीट की और फिर चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी.

Advertisement
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

नवी मुंबई के कामोठे में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक 17 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मामला पनवेल के सेक्टर-14 का है. जहां हाउसिंग सोसायटियों में काम करने वाले दो युवकों ने एक नाबालिग की हत्या कर दी. मृतक का गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने आरोपियों को अपने वाईफाई हॉटस्पॉट का पासवर्ड देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने पहले मृतक से मारपीट की और फिर चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रविन्द्र अटवाल उर्फ हरियाणवी और संतोष वाल्मिकी के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 11 बजे तीनों एक पान की टपरी पर गए थे. जहां आरोपियों ने मृतक से हॉटस्पॉट का पासवर्ड मांगा. पासवर्ड नहीं देने पर वह गुस्सा हो गए और मृतक के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी . जिसके जवाब में जब मृतक ने भी गाली देना शुरू किया तो दोनों आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी. 

आरोप है कि मामला इतना बढ़ गया है कि रविन्द्र हरियाणवी ने चाकू निकालकर मृतक की पीठ में घोप दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी युवक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement