UP News: राजधानी लखनऊ में ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म OLX पर बिक रही बाइक को एक युवक टेस्ट ड्राइव के बहाने लेकर फरार हो गया. बाइक मालिक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पता चला कि गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए आरोपी ने इस कृत्य को अंजाम दिया था.
लखनऊ के थाना मड़ियांव के रहने वाले फरहत अब्बास ने पुलिस थाने में यह शिकायत दर्ज कराई थी. दरअसल, फरियादी ने ऑनलाइन वेबसाइट olx पर अपनी बाइक बेचने के लिए विज्ञापन डाला था. उसे देखकर अनुभव वर्मा नाम के युवक ने गाड़ी खरीदने के लिए संपर्क किया और उसने गाड़ी की टेस्ट ड्राइव लेने की बात कही. इसके बाद ग्राहक बनकर अनुभव बाइक की टेस्ट ड्राइव के लिए फरहत के पास पहुंचा और उस दौरान गाड़ी लेकर चला गया.
इधर, फरहत इंतजार करता रहा कि अनुभव उसकी बाइक का टेस्ट ड्राइव लेने गया है. लेकिन काफी देर होने के बाद जब अनुभव से मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो वह भी स्विच ऑफ मिला. आखिरकार पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया.
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से लखीमपुर खीरी के फरधाहन बहदम के रहने वाले अनुभव वर्मा को भिठौली चौराहे से बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए बाइक नहीं थी और पैसा भी नहीं था, तो ओएलएक्स पर बिक रही बाइक को टेस्ट ड्राइव के बहाने वह लेकर फरार हो गया था.
डीसीपी कासिम अब्दी के मुताबिक, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. ओएलएक्स पर ऐड देखकर उसने बाइक खरीदने के लिए संपर्क किया था और फिर टेस्ट ड्राइव के बहाने गाड़ी को लेकर फरार हो गया.
सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्यवाही की जा रही है. आरोपी युवक ने बताया कि गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए बाइक नहीं थी, फिर olx पर बाइक का ऐड देखकर उसके दिमाग में आइडिया आया था.
आशीष श्रीवास्तव